दरभंगा-समस्तीपुर के बीच होगा इंटरलाकिग का काम, हमसफर-अंत्योदय-जननायक समेत 8 ट्रेन रद्द

उत्तर रेलवे इंटरलाकिग को लेकर हमसफर, अंत्योदय, जननायक समेत 8 ट्रेनों का परिचालन रद्द : उत्तर रेलवे के अंबाला-लुधियाना जंक्शन के मध्य स्थित गोविदगढ़ स्टेशन पर चल रहे विकासात्मक कार्यों के कारण जननायक समेत आठ ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया है। 8 मई से 7 जून तक प्री-एनआई/एनआई कार्य के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से खुलने व गुजरने वाली ट्रेनों में अस्थायी बदलाव किया गया है। हमसफर, अंत्योदय, जननायक एक्सप्रेस समेत 8 ट्रेनों का परिचालन रद भी किया गया है। साथ ही 13 ट्रेनों का परिचालन मार्ग परिवर्तित कर परिचालन किया जाएगा। उक्त जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बिरेन्द्र कुमार ने दी।

इन ट्रेनों का रद्द रहेगा परिचालन :

दरभंगा से 21 मई को चलने वाली 22551 अंत्योदय एक्सप्रेस

जालंधर सिटी से 22 मई को चलने वाली 22552 अंत्योदय एक्सप्रेस

दरभंगा से 21 मई को चलने वाली 15211 जननायक एक्सप्रेस

अमृतसर से 23 मई को चलने वाली 15212 जननायक एक्सप्रेस

जयनगर से 22 मई को चलने वाली 04651 हमसफर क्लोन एक्सप्रेस

अमृतसर से 25 मई चलने वाली 04652 हमसफर क्लोन एक्सप्रेस

परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली प्रमुख ट्रेनें

20 व 22 मई को कटिहार से चलने वाली 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस चंडीगढ़-सानेहवाल के रास्ते चलेगी

23 मई को अमृतसर से चलने वाली 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस सानेहवाल-चंडीगढ़ के रास्ते चलेगी

20 व 22 मई को जयनगर से चलने वाली 14649 सरयू यमुना एक्सप्रेस चंडीगढ़-सानेहवाल के रास्ते चलेगी

21 मई को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस सानेहवाल-चंडीगढ़ के रास्ते चलेगी

21 व 23 मई को जयनगर से चलने वाली 14673 शहीद एक्सप्रेस चंडीगढ़- सानेहवाल के रास्ते चलेगा

22 व 24 मई को अमृतसर से चलने वाली 14674 शहीद अमृतसर सानेहवाल-चंडीगढ़ के रास्ते चलेगी

23 मई को सहरसा से चलने वाली 12203 गरीबरथ एक्सप्रेस जाखर, धूरी व लुधियाना के रास्ते चलेगी

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *