नागरिकता बिल के खिलाफ असम से बंगाल तक ब’वाल, गुवाहाटी में परीक्षा रद्द

लोकसभा से नागरिकता संशोधन बिल पास हो गया। असम में इस बिल का विरोध जारी है। नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (NESO) और ऑल असम स्टूडेंट यूनियन (AASU) ने मंगलवार (10 दिसंबर) सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक बंद बुलाया है, जिसे कई संगठनों और राजनीतिक दलों का समर्थन हासिल है। इस वजह से गुवाहाटी, डिब्रूगढ़ और कॉटन यूनिवर्सिटी में होने वाली परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। उत्तर पूर्व के मूल निवासियों का कहना है कि बाहर से आकर नागरिकता लेने वाले लोगों से उनकी पहचान और आजीविका को खतरा है। स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ताओं ने रविवार शाम को शिवसागर की सड़कों पर निर्वस्त्र होकर प्रदर्शन किया, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

नागरिकता संशोधन बिल 2019 विपक्ष के जोरदार विरोध के बावजूद सोमवार (9 दिसंबर) देर रात लोकसभा में पास हो गया। इसे मोदी सरकार की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। माना जा रहा है कि बुधवार को यह बिल राज्यसभा में पेश हो सकता है, जहां मोदी सरकार की अग्निपरीक्षा होगी। दरअसल, राज्यसभा में इस वक्त कुल 239 सदस्य हैं। अगर सदन के सभी सदस्य मतदान करते हैं तो मोदी सरकार को बहुमत के लिए 120 वोट की जरूरत होगी। वहीं, एनडीए के सहयोगी दलों की बात करें तो उनकी संभावित संख्या 114 बनती है। इनमें बीजेपी के 83, बीजेडी के 7, एआईएडीएमके के 11 और अकाली दल के 3 सदस्य शामिल हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि राज्यसभा में इस बिल की राह मुश्किल हो सकती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *