पटना से मां के साथ गिद्धौर पहुंचीं शूटर श्रेयसी, RJD करेंगी ज्वाइन, आज बैठक कर करेंगी ऐलान

[ad_1]

PATNA : इंटरनेशनल शूटर तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह व पूर्व सांसद पुतुल सिंह (Putul Singh) की बेटी श्रेयसी सिंह (Shreyasi Singh) को लेकर यह बड़ी खबर है। उनके राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) में शामिल होकर लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की लालटेन थामने व विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर मंगलवार को फैसला हो जाएगा। जमुई के गिद्धौर में पुतुल सिंह इसपर समर्थकों के साथ बैठक में विचार करने जा रहीं हैं। विदित हो कि बीते कुछ दिनों से यह बात चर्चा में है कि श्रेयसी सिंह मां पुतुल सिंह के साथ आरजेडी के साथ अपनी सियासी पारी शुरू कर सकती हैं। बताया जाता है कि समर्थकों संग बाठक को लेकर पूर्व सांसद पुतुल सिंह अपनी बेटी श्रेयसी सिंह के साथ सोमवार को जमुई के गिद्धौर पहुंच गईं। इसके पहले वे दो दिनों तक पटना में रहीं, जहां कई नेताओं से उनकी मुलाकात हुई। बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कई बड़े नेता भी उनके संपर्क में हैं, जाे पुतुल सिंह व श्रेयसी सिंह को आरजेडी में नहीं जाने के लिए कह रहे हैं। उधर, आरजेडी के बड़े नेता भी उनके संपर्क में हैं। पुतुल सिंह पहले बीजेपी में थीं, लेकिन पार्टी ने उन्‍हें निष्‍कासित कर दिया था। फिलहाल वे किसी राजनीतिक दल में नहीं हैं।

पुतुल सिंह ने बताया कि मंगलवार को उनके सभी प्रमुख समर्थकों की जमुई के गिद्धौर आवास पर बैठक है। उस बैठक में ही किसी दल में जाने या चुनाव लड़ने पर फैसला लिया जाएगा। अभी उनका नाम किसी दल या गठबंधन से नाम जोड़ना सही नहीं है। सूत्रों के अनुसार आरजेडी ने पुतुल सिंह के प्रत्याशियों के लिए दो से तीन सीटें फाइनल कर दी हैं। इनमें बांका लोकसभा की कम से कम दो सीटें शामिल हैं। इन्‍हीं में एक सीट पर उनके परिवार का कोई सदस्य प्रत्याशी बन सकता है। कयास लगाया जा रहा है कि पुतुल सिंह खुद या बेटी श्रेयसी सिंह को अमरपुर से चुनाव लड़ सकती हैं।

[ad_2]

Source link

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *