पटना-हाजीपुर रेलखंड पर यात्रियों को नहीं होगी परेशानी, हर आधे घंटे पर चलेगी मेमू ट्रैन

मुजफ्फरपुर-हाजीपुर समेत चार रेलखंडाें पर हर अाधे घंटे पर साेनपुर मंडल मेमू ट्रेनाें का परिचालन करेगा। इसका डायग्राम बनाकर स्वीकृति के लिए हाजीपुर मुख्यालय काे भेजा गया है। साेनपुर मंडल ने यात्रियाें की सुविधा अाैर लेट-लतीफी से बचाने के लिए यह नई नीति बनाई है। मुजफ्फरपुर से हाजीपुर के लिए दाे स्पेशल मेमू ट्रेन हर दिन अाठ फेरा लगाएगी। इसी तरह हाजीपुर से पाटलिपुत्र व पटना के लिए अलग स्पेशल ट्रेनें भी 16 फेरा लगाएंगी। इस तरह मुजफ्फरपुर से पटना जाना अासान हाे जाएगा।

गंगा में माँ सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन पर रोक, बिहार में आदेश जारी, नियम तोड़ने पर होगा जे’ल : गंगा नदी में प्रतिमाओं के िवसर्जन पर रोक के बाद प्रशासन ने जिले में कृत्रिम तालाबों का निर्माण करवाया है। डीएम कुमार रवि के निर्देश के बाद अनुमंडल पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में तालाब बनवाए हैं। रात में विसर्जन की संभावना को देखते हुए तालाब और आसपास के मार्गों पर पर्याप्त लाइट की व्यवस्था की गई है।

सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुमारी अनुपम ने कहा, नेशनल मिशन फाॅर क्लीन गंगा के तहत मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन के लिए यह तालाब बनाए गए हैं। प्रतिमा स्थापना के लिए जारी किए जाने वाले लाइसेंस में कृत्रिम तालाब में विसर्जन करने की जानकारी उपलब्ध कराई गई है। विसर्जन स्थल की जानकारी के लिए बैनर लगाया गया है। गोताखोर के साथ एनडीअारएफ अाैर एसडीअारएफ की प्रतिनियुक्त की गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *