पूरे परिवार के साथ धोनी ने किया झारखंड विधान सभा चुनाव में मतदान

रांची. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पूरे परिवार के साथ मतदान किया. हटिया विधानसभा क्षेत्र में जवाहर विद्या मंदिर स्कूल स्थित बूथ संख्या-378 पर धोनी ने पत्नी साक्षी और माता-पिता के साथ मताधिकार का प्रयोग किया. ये वही स्कूल है, जहां से धोनी ने पढ़ाई की है. गुरुवार को झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 सीटों पर दोपहर 3 बजे मतदान संपन्न हो गया. रांची समेत बाकी पांच सीटों पर शाम पांच बजे तक वोटिंग जारी रहेगी.

दोपहर एक बजे तक सभी 17 सीटों पर कुल 45.14 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया. शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में लोगों ने मतदान में ज्यादा उत्साह दिखाया. इस चरण में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi), आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो (Sudesh Mahto), मंत्री चंदेश्वर प्रसाद सिंह, मंत्री नीरा यादव समेत कई दिग्गजों की किस्मत जनता ने ईवीएम में बंद कर दी है.

तीसरे चरण के चुनाव में जिन सीटों पर वोट डाले गये,  उनके नाम हैं- कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, रामगढ़, मांडू, हजारीबाग, सिमरिया (एससी), धनवार, गोमिया, बेरमो, ईचागढ़, सिल्ली, खिजरी (एसटी), रांची, हटिया और कांके (एससी).

तीसरे चरण के चुनाव कई दिग्गज नेता चुनावी रण में थे. इनमें आजसू प्रमुख सुदेश महतो, मंत्री सीपी सिंह, मंत्री नीरा यादव, पूर्व आईपीएस लक्ष्मण सिंह, नवीन जायसवाल, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी शामिल हैं. तीसरे चरण में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. कहीं से कोई झड़प की खबर नहीं आई.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *