बिहार के नियोजित शिक्षकों को नीतीश सरकार का तोहफा, वेतन के लिए 17 अरब रूपये जारी

नियोजित शिक्षकोें के वेतन को 17 अरब जारी : बिहार में काम कर रहे सरकारी नियोजित शिक्षकों को 29 सरकार ने नए साल का तोहफा दिया है. बताया जाता है कि नए साल पर सभी शिक्षकों को शो समय वेतन मिल जाए इसको लेकर सरकार ने ₹17 जारी किए हैं. हर एक जिले के शिक्षा पदाधिकारी को सख्त आदेश देते हुए कहा गया है कि शिक्षकों को समय पर सैलरी मिल जाए इस बात को सुनिश्चित किया जाए. आइए डिटेल में जानते हैं क्या है मामला…

राज्य सरकार ने नियोजित शिक्षकों के वेतन के लिए 16.93 अरब रुपए जारी किये हैं। इनमें प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए 10 अरब 21 करोड़ 19 लाख 50 हजार 550 रुपए, जबकि माध्यमिक विद्यालयों के नियोजित शिक्षकों के लिए 6 अरब 72 करोड़ 17 लाख 68 हजार 204 रुपए जारी किए गए हैं। शिक्षा विभाग ने यह आदेश जारी कर दिया है।

प्रारंभिक विद्यालयों में नगर निकाय, पंचायत समितियों व ग्राम पंचायत के नियोजित शिक्षक का वेतन भुगतान होगा। दरअसल, इन शिक्षकों के वेतन के लिए 29 अरब 24 करोड़ 6 लाख 93 हजार का प्रावधान किया गया है। ये राशि तीन किस्तों में मिलनी थी। इस संबंध में इसी वर्ष 20 मई को ही शिक्षा विभाग का आदेश निर्गत हो चुका है। अब तक दो किस्तों में 19.02 अरब का भुगतान हो चुका है। अब सरकार ने तीसरी किस्त के रूप में 10.21 अरब जारी किया है। यह राशि नवंबर 2022 से फरवरी 2023 के लिए जारी किया गया है। उधर, माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न नगर निकाय व जिला परिषद अंतर्गत नियोजित शिक्षकों के लिए 6.72 अरब जारी हुए हैं। यह राशि जुलाई से अक्टूबर 2022 के लिए है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *