बिहार में आज से अनलॉक-4, जानें कहां मिलेगी छूट और क्या रहेगा बंद

बिहार में आज से लॉकडाउन को खत्म कर दिया गया हैं। साथ ही साथ राज्य में अनलॉक-4 शुरू किया गया हैं। बिहार के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने कहा कि 29 अगस्त को केंद्र सरकार ने अनलॉक 4 की जो गाइडलाइन जारी की है, उसे ही बिहार में लागू किया जाएगा इसमें किसी तरह के बदलाव नहीं किये जायेंगे।

बिहार में आज से अनलॉक-4, जानें क्या मिलेगा छूट और क्या रहेगा बंद।

.जारी गाइडलाईन के अनुसार बिहार में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग क्लास 30 सितंबर तक बंद रहेंगे।

2 .आपको बता दें की कंटेनमेंट जोन के बाहर रहने वाले 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को 21 सितंबर से स्कूल जाने की अनुमति होगी।

.अब एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए किसी प्रकार की कोई पाबंदियां नहीं होगी। लोग बिना रोक टोक के आ जा सकते हैं।

4 .अनलॉक-4 में सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर बंद रहेंगे। लेकिन 21 सितंबर से ओपन एयर थिएटर शुरू हो सकेंगे।

.बिहार में 21 सितंबर से 100 लोगों की मौजूदगी में सामाजिक, अकादमिक, स्पोर्ट्स, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रम हो सकेंगे।

.आपको बता दें की बिहार में शादी और अंतिम संस्कार में भी 21 सितंबर से 100-100 लोग शामिल हो सकेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *