बिहार-UP में NRC लागू हुआ तो फंस जाएंगे करोड़ों लोग, 38 प्रतिशत के पास नहीं है जन्म प्रमाणपत्र

यूपी बिहार के 26 % और 38 % प्रतिशत जन्म प्रमाण पत्र नहीं दे पाएँगे

इंडियन एक्सप्रेस के आइडिया पेज पर मुदित कपूर और शामिक रवि ने लिखा है कि सिर्फ़ 11 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं जहां जन्म का पंजीकरण हुआ है। 9 राज्य ऐसे हैं जहां 80 प्रतिशत से कम ही जन्म का पंजीकरण हुआ है।इसी तरह मात्र 14 राज्य ऐसे हैं जहां मृ-त्यु पंजीकरण का काम 100 फ़ीसदी हुआ है। छह राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं जहां 83 से 98 प्रतिशत ही मृ-त्यु प्रमाण पत्र का काम हुआ है। 17 राज्य व केंद्र शासित प्रदेश हैं जहां 23 से लेकर 81 प्रतिशत ही मृ-त्यु का पंजीकरण हुआ है। यह आँकड़ा गृहमंत्रालय का है।

यूपी में जन्म का पंजीकरण मात्र 62 प्रतिशत और बिहार में 74 प्रतिशत हुआ है। दोनों राज्यों में मृ-त्यु का पंजीकरण 45 प्रतिशत भी नहीं है। पूरे भारत में जन्म का पंजीकरण का औसत मात्र 85 प्रतिशत है और मृ-त्यु का पंजीकरण मात्र 74 प्रतिशत है।

अब अगर इस हालत में NRC हुई तो गरीब कमजोर तबकों में हाहाकार मच जाएगा। प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर उनकी कमाई रिश्वत में चली जाएगी। दलाल लू-ट लेंगे।

रविश कुमार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *