भाजपा ने MBA पासआउट को दिया टिकट, युवक ने चुनाव लड़ने से किया इनकार

BJP ने MBA पासआउट को दिया टिकट, युवक ने चुनाव लड़ने से किया इनकार : केरल में विधानसभा चुनाव (Kerala Assembly Elections 2021) के लिए सभी दल कमर कस चुके हैं. स्थानीय नेता टिकट पाने की कोशिशों में जुटे हैं लेकिन इस बीच एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. BJP ने 31 साल के एक MBA कर चुके युवक को वायनाड जिले की मानंतवाड़ी से चुनावी मैदान में उतारा. युवक ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया और कहा कि वह राजनीति छोड़ रहा है. युवक का नाम मनीकुट्टन है और वह पनिया जनजाति से आता है.

BJP ने बीते रविवार को प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी. इसमें मनीकुट्टन का भी नाम था. मानंतवाड़ी सीट ST वर्ग के लिए आरक्षित है. मनीकुट्टन ने कहा कि वह बेहद आदर के साथ पार्टी के ऑफर से इनकार करते हैं और वह राजनीति का हिस्सा नहीं रहेंगे.

उन्होंने कहा, ‘केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे उम्मीदवार घोषित किया है. मैं असल में एक आम नागरिक हूं, मैं चुनाव की राजनीति में नहीं आना चाहता हूं. मैं नौकरी करना चाहता हूं और एक परिवार चाहता हूं, इसलिए मैं खुशी-खुशी पार्टी के ऑफर को इनकार करता हूं.’

NDTV से बातचीत में मनीकुट्टन ने कहा, ‘जब मैंने अपना नाम टीवी पर देखा तो मैं चौंक गया और घबरा गया. मैं बहुत खुश हूं कि बीजेपी ने पनिया समुदाय से उम्मीदवार को चुना लेकिन मैंने फोन पर उनसे कहा कि मैं बीजेपी का उम्मीदवार नहीं बनना चाहूंगा.’

बताते चलें कि केरल में बीजेपी का महज एक विधायक है. इस बार बीजेपी ने 88 वर्षीय मेट्रो मैन ई. श्रीधरन को भी टिकट दिया है. वह पलक्कड़ से चुनाव लड़ रहे हैं. यहां से पिछले चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार दूसरे स्थान पर थे. केरल में एक चरण में चुनाव होंगे. वहां 6 अप्रैल को वोटिंग होगी और 2 मई को नतीजे घोषित होंगे.

अगर आप हमारी आर्थिक मदद करना चाहते हैं तो आप हमें 8292560971 पर गुगल पे या पेटीएम कर सकते हैं…. डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *