मार्च में 11 दिन बंद रहेगा बैंक, लगातार 4 दिन नहीं होगा कामकाज, जानें किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्ली: Bank Holiday March 2021: मार्च महीने में अगर आपको अपने बैंकिग कामकाज निपटाने हैं तो आप उससे पहले ये छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. इस साल मार्च में बैंक पूरे 11 दिन बंद रहेंगे. वहीं, अगर प्राइवेटाइजेशन के विरोध में हड़ताल होती है तो 13 से 16 मार्च तक यानी लगातार 4 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. ऐसे में बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट देख लेना जरूरी है, जिससे आपको बैंक जाकर परेशान ना होना पड़े.

आपको बता दें हर साल RBI की ओर से बैंकिग छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया जाता है, जिससे बैंकिग कामकाज में कोई परेशानी न आए. आरबीआई (RBI) के दिशा-निर्देशों के अनुसार देश में कार्यरत बैंक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं, साथ ही मार्च में कुछ अतिरिक्त छुट्टियां भी हैं और कुछ क्षेत्रीय त्योहार भी हैं. इन त्योहारों पर देश के कुछ राज्यों में बैंकों की छुट्टियां होगी.

अगर हड़ताल होती है 4 दिन बंद रहेंगे बैंक
आपको बता दें ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयज एसोसएिशन (AIBEA) के महासचिव सीएच वेंकटचलम (CH Venkatachalam) ने कहा कि यूएफबीयू की हुई बैठक में बैंकों के प्राइवेटाइजेशन के सरकार के फैसले का विरोध करने का फैसला किया गया है. तो ऐसे में अगर हड़ताल होती है तो 13 से 16 मार्च तक भी बैंकों में कामकाज नहीं होगा. 13 और 14 मार्च को दूसरा शनिवार और रविवार है. इस कारण दो छुट्टी के बाद दो दिन हड़ताल से लगातार 4 दिन की बंदी हो सकती है.

आइए जानते हैं मार्च महीने में किन-किन तारीखों को बैंक बंद रहने वाले हैं…

5 मार्च : 5 मार्च को Chapchar Kut पड़ रहा है. इस दिन Aizawl (आइजोल- मिजोरम की राजधानी) में सारे बैंक बंद रहेंगे.
11 मार्च : 11 मार्च को महाशिवरात्रि (Mahashivratri) है. इस दिन देश के कई राज्यों में बैंकों में कामकाज बंद रहेगा.
13 मार्च : महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से अवकाश रहेगा.
14 मार्च : रविवार होने की वजह से बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
15 मार्च : 15 मार्च दिन सोमवार को कुछ बैंक यूनियनों ने हड़ताल करने की घोषणा की है.
21 मार्च : रविवार होने की वजह से बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
22 मार्च : 22 मार्च को बिहार दिवस है. ऐसे में बिहार राज्य में लगातार 2 दिन तक बैंक बंद रहेंगे.
27 मार्च : 27 मार्च को चौथे शनिवार की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
28 मार्च : 28 मार्च को रविवार है.
29 मार्च: इस दिन होली है. इस दिन नई दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, ओड़िशा, पंजाब, उत्तराखंड, सिक्किम, तेलंगाना, मणिपुर, राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय और हिमाचल राज्य में बैंक बंद रहेंगे.
30 मार्च: बिहार में होली की छुट्टी 2 दिन होती है. ऐसे में 29 के बाद 30 मार्च को भी बिहार में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *