राशन कार्ड नहीं होगा फिर भी गरीब परिवार के हर सदस्य को मिलेगा चावल-गेहूं-दाल

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून से गरीब परिवार के हर सदस्य को राशन मिलना सुनिश्चित होगा। उन्होंने बुधवार को कहा कि इसके तहत राशन कार्ड न होने की स्थिति में भी लाभ मिलेगा।

चौहान ने कहा, ‘राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत एक सितंबर से एक परिवार के हर सदस्य को; जो गरीब है लेकिन जिसके पास राशन कार्ड नहीं है; गेहूं, नमक और चावल एक रुपये में और केरोसीन डेढ़ रुपये प्रति लीटर की कीमत पर मिलेगा।’

उन्होंने कहा, ‘नवंबर तक एक रुपये में अतिरिक्त पांच किलो अनाज भी वितरित किया जाएगा। इसके साथ, 10 किलो खाद्यान्न वितरित किया जाएगा। इसका मतलब यह है कि अगर परिवार में पांच सदस्य हैं तो परिवार को 50 किलो राशन मिलेगा।’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *