लालू यादव ने रघुवंश बाबू को लिखा खत, “आप कहीं नहीं जा रहे है समझे गए, बैठ के बात करेंगे”

बिहार की राजनीति में आरजेडी अचानक बैकफुट पर नजर आने लगी है. पिछले कुछ दिनों से आरजेडी से नाराज चल रहे दिग्गज नेता रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuwansh Prasad Singh) को लेकर जो अटकलें लगाईं जा रही थीं, उस पर अब मुहर लग गया है. रघुवंश प्रसाद सिंह ने आरजेडी छोड़ दी है.

रघुवंश प्रसाद सिंह ने सादे कागज पर इस्तीफा लिख कर  लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) से माफी मांगी और साथ में यह लिखा है कि कई वर्षों तक आपके पीछे पार्टी के लिए हमेशा मैं खड़ा रहा हूं, लेकिन अब खड़ा नहीं रह पाऊंगा. इसके लिए क्षमा चाहता हूं. पार्टी से और कार्यकर्ताओं से भी. उन्होंने कहा कि आम जनों से बहुत प्यार मिला है, इसके लिए आभारी हूं.

अब इसका जवाब देते हुए लालू प्रसाद यादव ने रांची से रघुवंश बाबू को पत्र लिखा है।

प्रिय रघुवंश बाबू,

आपके द्वारा कथित तौर पर लिखी एक चिट्ठी मीडिया में चलाई जा रही है। मुझे तो विश्वास ही नहीं होता। अभी मेरे, मेरे परिवार और मेरे साथ मिलकर सिंचित राजद परिवार आपको शीघ्र स्वस्थ होकर अपने बीच देखना चाहता है। चार दशकों में हमने हर राजनीतिक, सामाजिक और यहां तक कि पारिवारिक मामलों में मिल बैठकर ही विचार किया है। आप जल्द स्वस्थ हो, फिर बैठकर बात करेंगे। आप कहीं नहीं जा रहे है। समझ लीजिए।

आपका
लालू प्रसाद

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *