सीएम नीतीश की तारीफ में पीएम मोदी ने कही ये बात, बोले- ये नए बिहार की पहचान

सीएम नीतीश की तारीफ में पीएम मोदी ने कही ये बात, बोले- ये नए बिहार की पहचान

Bihar Election 2020 Live News Update: पीएम मोदी ने रविवार को बिहार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेट्रोलियम सेक्टर की तीन प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान पीएम मोदी ने सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि अब देश और बिहार उस दौर से बाहर निकल चुके हैं, जिसमें एक पीढ़ी काम शुरू होते देखती थी जबकि दूसरी पीढ़ी उसे पूरा होते देखती थी। नए भारत, नए बिहार की इसी पहचान, इसी कार्य संस्कृति को हमें और मजबूत बनाना है और निश्चित तौर पर इसमें नीतीश कुमार जी की भी बहुत बड़ी भूमिका है।

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए बिहार में एलपीजी परियोजना के एक खंड और दो बॉटलिंग संयंत्रों का उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं में पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर पाइपलाइन परियोजना का दुर्गापुर-बांका खंड और बांका और चंपारण जिले में दो एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र शामिल हैं। मोदी ने कहा कि गैस पाइपलाइन परियोजना से बिहार में उर्वरक, बिजली और इस्पात क्षेत्र के उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और सीएनजी आधारित स्वच्छ यातायात प्रणाली का भी लाभ होगा तथा रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी इस दौरान मौजूद थे। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) द्वारा निर्मित 193 किलोमीटर की दुर्गापुर-बांका पाइपलाइन खंड पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर पाइपलाइन विस्तार परियोजना का हिस्सा है। प्रधानमंत्री ने 17 फरवरी, 2019 को इसका शिलान्यास किया था। दुर्गापुर-बांका खंड मौजूदा 679 किलोमीटर की पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर एलपीजी पाइपलाइन का बांका में नई एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र तक विस्तार है। यह पाइपलाइन पश्चिम बंगाल, झारखंड तथा बिहार से गुजरती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *