सीएम योगी की कोरोना मीटिंग में बड़े अधिकारी खेल रहे थे वीडियो गेम, फ़ोटो हुआ वायरल

आप सांसद संजय सिंह ने एक फोटो ट्वीट कर दावा किया है कि सीएम योगी जब कोरोना के हालात पर मीटिंग कर रहे थे, तब मीटिंग में मौजूद अधिकारी वीडियो गेम खेल रहे थे। संजय सिंह ने ट्वीट में लिखा है कि “मैंने सही कहा था कि कोरोना से लड़ने के लिए नहीं क्रिकेट मैच खेलने के लिए योगी जी ने टीम 11 बनायी है, देखिए योगी जी कोरोना की मीटिंग ले रहे हैं और उनके प्रमुख सचिव वीडियो गेम खेल रहे हैं।”

बता दें कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना वायरस की रोकथाम और लॉकडाउन के मुद्दों पर जरुरी कदम उठाने के लिए 11 कमेटियां बनायी थीं। इन्हीं 11 कमेटियों को टीम 11 कहा जाता है। सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोना के हालात की समीक्षा के लिए हर रोज टीम 11 के साथ मीटिंग करते हैं। संजय सिंह ने जो इमेज पोस्ट की है वो भी कथित तौर पर इसी टीम 11 की मीटिंग की है। इमेज में सीएम योगी आदित्यनाथ अधिकारियों के साथ बैठक करते नजर आ रहे हैं।

इस बीच उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने संक्रमण प्रभावित 6 जिलों में 11 अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। अपर मुख्य सचिव नियुक्ति मुकुल सिंहल ने यह जानकारी दी है। इसके तहत प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर नगर, बहराइच और वाराणसी में विशेष सचिव स्तर के नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। गोरखपुर में एक नोडल अधिकारी होगा, वहीं बाकी के जिलों में 2-2 नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1,26,722 हो गई है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 4,197 नए केस सामने आए हैं। वहीं 51 मरीजों की जान चली गई है। राज्य में अब तक कुल 2120 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है। एक्टिव केस की संख्या 47878 है और 76724 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। यूपी में जो नए मामले सामने आए हैं, उनमें लखनऊ में 629, कानपुर नगर में 269, गोरखपुर में 255, प्रयागराज में 223 और बरेली में 197 केस मिले हैं।

उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1,26,722 हो गई है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 4,197 नए केस सामने आए हैं। वहीं 51 मरीजों की जान चली गई है। राज्य में अब तक कुल 2120 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है। एक्टिव केस की संख्या 47878 है और 76724 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। यूपी में जो नए मामले सामने आए हैं, उनमें लखनऊ में 629, कानपुर नगर में 269, गोरखपुर में 255, प्रयागराज में 223 और बरेली में 197 केस मिले हैं।

बीते 24 घंटे में जिन मरीजों की मौत हुई है उनमें कानपुर नगर में सबसे ज्यादा 9, प्रयागराज, बरेली और गोरखपुर में 4-4, वाराणसी, बहराइच में 3-3, अमरोहा, सुल्तानपुर, मथुरा, मुरादाबाद, लखनऊ में 2-2, बांदा, फर्रुखाबाद, बागपत, रायबरेली, प्रतापगढ़, बिजनौर, मिर्जापुर, गोंडा, हापुड़, बुलंदशहर, आजमगढ़, जौनपुर, झांसी, गाजियाबाद में 1-1 मरीज की मौत हुई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *