सीवान के Ex एमपी को जान का खतरा, कहा-RJD और NDA से भी डर, पूरे परिवार की मांगी सुरक्षा

[ad_1]

PATNA : सिवान के पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव ने मंगलवार की सुबह अपने महादेव स्थित आवास पर प्रेस वार्ता कर परिवार पर कुछ लोगों द्वारा हमला करने की कोशिश करने की बात कही। उन्होंने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने सिवान एसपी पर फोन नहीं उठाने का भी आरोप लगाया। पूर्व सांसद ने बताया कि तीन दिन पूर्व केंद्रीय गृहराज्य मंत्री के कार्यक्रम की देखरेख के कारण मैं अपने पैतृक आवास पर ही रह रहा था, मेरी पत्नी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सिवान स्थित आवास पर थी। इसी बीच 5 सितंबर की रात तीन से चार की संख्या में कुछ लोग मेरे सिवान स्थित घर के ऊपरी मंजिल पर चढ़ गए, मेरी पत्नी को जब इसकी भनक लगी तो उसने शोर मचाया, इसके बाद सभी भाग निकले।

उसने एसपी को फोन किया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया, इसके बाद महादेवा ओपी को फोन कर घटना की जानकारी दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो बरामदे में एक झोला पाया गया, जिसमें ज्वलनशील पदार्थ, दो गमछा और रस्सी बरामद किया गया। पूर्व सांसद ने कहा कि पहले मुझे राजद से खतरा था लेकिन अब एनडीए से भी खतरा है। एनडीए में एक नेता हैं जो गाड़ी में अपराधी लेकर घूमते हैं, लेकिन मीडिया द्वारा नेता का नाम पूछे जाने पर उन्होंने चुप्पी साध ली । पूर्व सांसद ने कहा कि वो कल पटना में डीजीपी से मिलकर मामले की जानकारी देंगे। कुछ दिन पूर्व सांसद और वर्तमान सांसद पति अजय सिंह ने एक दूसरे पर यूट्यूब पोर्टल के जरिये आरोप प्रत्यारोप लगाया था। वहीं विरोधियों ने इसे पॉलिटिकल स्टंट बताया। बताते चले कि पूर्व सांसद पूर्व के चुनाव में भी इस तरह की घटनाओं को लेकर प्रेस वार्ता कर चुके हैं। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बोलने में परहेज कर रही है ।

[ad_2]

Source link

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *