सुशांत आत्महत्या मामले में तीनों खान की चुप्पी पर सुब्रमण्यम स्वामी ने उठाए सवाल, कहा- इनकी संपत्ति की भी हो जांच

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput News) की आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है और इस मामले में अभी तक 33 से अधिक लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। इस मामले में अब भाजपा से राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने बॉलीवुड के तीनों खान की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं।

सुशांत सुसाइड मामले में रूपा गांगुली, शेखर सुमन समेत फैंस सीबीआई जांच की मांग उठाते नजर आ रहे हैं।

अब इस मामले में सुब्रमण्यम स्वामी ने दखल देते हुए लिखा है- ‘क्या सुशांत राजपूत की कथित आत्महत्या पर बॉलीवुड के तीन बाहुबलियों सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान चुप हैं?’ उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- इन तीन खानों द्वारा भारत और विदेशों में विशेष रूप से दुबई में बनाई गई संपत्ति की जांच की जानी चाहिए। किसने उन्हें बंगले और संपत्ति उपहार में दिए? उन्होंने इसे कैसे खरीदा? इसकी जांच ईडी, आईटी और सीबीआई की एसआईटी को करनी है। क्या वे कानून से ऊपर हैं?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *