सुशान्त मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मुम्बई पुलिस की जांच को सही ठहराया, पटना पुलिस का FIR एकदम सही

सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की कॉँपी आ गयी है ।
1—-सुशांत सिंह राजपूत मामले की जाँच सीबीआई करेगी – सुप्रीम कोर्ट
2– मुंबई पुलिस इस मामले में अभी तक जो जाँच किया है उस पर सवाल खड़े नहीं किये जा सकते जॉच सही तरीके से चल रहा है — सुप्रीम कोर्ट
3—मुंबई पुलिस जाँच जारी रखेगा जाँच के दौरान कुछ खास साक्ष्य मिलता है तो मुंबई पुलिस एफआईआर दर्ज कर सकती हैं लेकिन उस एफआईआर की जाँच सीबीआई करेगी — सुप्रीमकोर्ट
4—- पटना पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज किया था वो सही था — सुप्रीम कोर्ट

पटना में दर्ज एफआईआर को सही ठहराने के फैसले के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने अपने पूर्व के फैसले को पलट दिया है।
घटना कही भी हो पीड़ित व्यक्ति देश के किसी भी थाने में एफआईआर दर्ज कर सकता है ।
एफआईआर होने के बाद उस थाने की जिम्मेवारी है कि जहाँ घटना स्थल है उस थाने को पीड़ित व्यक्ति का एफआईआर भेज दे ,जॉच वही थाना करेगा जहाँ घटना घटित हुआ है ।
आज के फैसले से अब ये चीजें बदल जायेगी खास करके यूडी केस में जिसमें हमेशा पुलिसिया जाँच को लेकर परिजन संतुष्ट नहीं रहते हैं।
इस फैसले से पूरे देश में एक नयी तरह कि अराजकता सामने आयेगी।
आज शाम 5 बजे से 7 बजे तक इस फैसले पर बड़ी बहस करा रहे हैं थोड़ा अलग होगा लेकिन मजेदार होगा ।।

संतोष सिंह, कशिश न्यूज़

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *