नरसंहार के विराेध में 10 अप्रैल काे मधुबनी बंद होगा, जब तक न्याय नहीं होता आंदोलन जारी रहेगा

मधुबनी|बेनीपट्टी प्रखंड के महम्मदपुर गांव में घटी घटना के विरोध में महागठबंधन 10 अप्रैल को मधुबनी बंद करेगा। उक्त बात राजद के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस सामूहिक हत्या मामले की जांच एसआईटी व कोर्ट से करवानी चाहिए ताकी साजिशकर्ता की भी गिरफ्तारी हो सके। राजद नेता ने कहा कि मुुुख्य आरोपियों के काॅल डिटेल की भी जांच होनी चाहिए जिससे साजिश करने वालों के नकाब से पर्दा उठ सके। अभी तक मुुुुख्यमंत्री या डीजीपी का मृतक परिवार से नहीं मिलना असंवेेेदनशीलता को दर्शाता है। वहीं, इस दौरान विधायक भारत भूषण मंडल, फूलहसन अंसारी, पूर्व विधायक डाॅ. फैैैैयाज अहमद, देव नारायण यादव, राजकुमार यादव, मिथिलेश झा, ध्रुवनारायण कर्ण, राजकुमार यादव, रामकुमार यादव आदि मौजूद थे।


पुलिस की दाे टीम नेपाल में कर रही थी तलाश अकाैर अाैर ब्रह्मपुरा में ही छिपा था प्रवीण झा
विगत 29 मार्च को होली के दिन गोलीबारी और सामूहिक हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रवीण झा, भोला सिंह आदि वारदात को अंजाम देने के बाद नेपाल नहीं भागे बल्कि बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के अकौर व अरेर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा में महफूज ठिकाने पर छिपे हुए थे। विश्वस्त सूत्रों द्वारा बताया गया है कि पुलिस मुख्य आरोपी प्रवीण और भोला के नेपाल भाग जाने की आशंका जता रही थी और आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीम नेपाल मेंे विभिन्न जगहों पर खाक छान रही थी। लेकिन, मुख्य आरोपियों का ठिकाना बेनीपट्टी व अरेर थाना क्षेत्र में ही थाने से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर था।

प्रवीण और भोला आदि ने व 6 अप्रैल को बेनीपट्टी कोर्ट में सरेंडर करने का प्रयास भी किया लेकिन कोर्ट में प्रवेश करने से पूर्व कोरोना जांच रिपोर्ट की अनिवार्यता रहने के कारण सरेंडर नहीं कर सके। आरोपियों में यह डर समाया हुआ था कि यदि वो कोरोना की जांच कराने अस्पताल गए तो पुलिस पकड़ लेगी। इस डर के मारे आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर करने का प्लान बदल लिया और फिर अपने महफूज ठिकाने पर चले गए। इसके बाद 6 अप्रैल को ही मुख्य आरोपियों ने कपड़े से मुंह को ढंककर बेनीपट्टी थाना के समीप स्थित श्रीहनुमान मंदिर में दर्शन किया और फिर किसी ऑटो से छिपने के लिए बिस्फी के रघौली के लिए चल दिया। तत्पश्चात पुलिस ने उसी रात करीब 2 बजे घेराबंदी कर रघौली से एसपी डॉ. सत्यप्रकाश के नेतृत्व में मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुख्य आरोपी प्रवीण पर बेनीपट्टी थाने में अब कुल चार कांड अंकित किया गया है।

अगर आप हमारी आर्थिक मदद करना चाहते हैं तो आप हमें 8292560971 पर गुगल पे या पेटीएम कर सकते हैं…. डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *