दीवाली-छठ में बिहार आने वालों को नहीं होगी परेशानी, 10 और अधिक ट्रेनों का होगा परिचालन

बिहार से 10 और स्पेशल ट्रेनें चलाने की मांगी अनुमति : बिहार से 10 और सुपरफास्ट अाैर मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की तैयारी है। मौजूदा स्पेशल ट्रेनों में बढ़ी भीड़ और दशहरा, दिवाली व छठ को लेकर पूर्व मध्य रेल ने कम से कम 10 और स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय से अनुमति मांगी है।

इनमें दानापुर मंडल से खुलने वाली छह ट्रेनें शामिल हैं। इनमें दिल्ली के लिए मगध एक्सप्रेस, बिक्रमशिला एक्सप्रेस, बेंगलुरु के लिए संघमित्रा के अलावा एक और ट्रेन प्रमुख है। पिछले दिनों पूर्व मध्य रेल के जीएम एलसी त्रिवेदी ने कहा था कि रेलवे को और ट्रेनों के परिचालन में कोई समस्या नहीं है। लेकिन, इसके लिए गृह और स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय की अनुमति जरूरी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *