100 % पक्की खबर, 15 अप्रैल को नहीं खूलेगा लाॅकडाउन, सभी CM से बात कर, PM मोदी करेंगे बड़ा ऐलान

देश में कोरोनावायरस के कारण पैदा हुए हालात काे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘सोशल इमरजेंसी’ करार दिया है। प्रमुख दलों के नेताअाें के साथ वीडियाे काॅन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री ने कहा कि कई राज्य सरकारों, जिला प्रशासनों और विशेषज्ञों ने लॉकडाउन बढ़ाने को कहा है। बैठक में शामिल बीजद सांसद पिनाकी मिश्रा के अनुसार, प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि 15 अप्रैल काे लाॅकडाउन नहीं खुलने जा रहा। हालांकि, लाॅकडाउन की अवधि पर अंतिम फैसला शनिवार काे हाेने वाली प्रधानमंत्री अाैर मुख्यमंत्रियाें की बैठक में हाेगा। 25 मार्च से लागू 21 दिन के लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल को खत्म हाे रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘देश में अभी सामाजिक आपातकाल है। इसके मद्देनजर कई कड़े फैसले लेने पड़े हैं। लॉकडाउन 15 अप्रैल से एकदम नहीं हटाया जाएगा। भारत उन गिने-चुने देशों में है, जहां अभी तक संक्रमण नियंत्रित है। हमारे लिए यह समय संयम का है। संयम बनाए रखने से ही हालात सुधरेंगे।’

घर बैठे रकम लेने की इस योजना से ग्रामीणों को हो रहा है फायदा
सरकार ने लोगों से कहा है कि मांस, मछली व अंडा खाने से कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं होता है। सोशल मीडिया में कई तरह की भ्रामक बातें की जा रही है, इससे बचें। लोगों को दूध मिलने में परेशानी नहीं हो, इसके लिए सुधा के सभी बूथ रात 8 बजे तक खुले रहेंगे। बुधवार को कृषि, पशु व मत्स्य संसाधन विभाग के सचिव डाॅ. एन. सरवन कुमार ने कहा कि कृषि व पशुपालन कार्य को लॉकडाउन से अलग रखा गया है।

गेहूं फसल की कटाई होगी। किसानों के लिए एडवायजरी जारी की गई है। सोशल डिस्टेंसिंग बना कर किसान काम करें। बाहर से मशीन चलाने वाले ड्राइवर बुलाने के लिए पास दिए गए हैं। उन्हाेंने कहा कि मटन, अंडे, मछली की दुकान खुली रहेंगी। पशु चारा की दुकानें भी खुली रखने का आदेश दिए जा चुके हैं। इसके ट्रांसपोर्टेशन पर रोक नहीं है। सचिव ने कहा कि 70 डिग्री सेल्सियस पर सारे वायरस मर जाते हैं। भारत में लोग 100 डिग्री सेल्सियस पर बना कर खाना खाते हैं।

बाहर नहीं निकल पा रहे हैं तो फोन पर ले सकते हैं सुविधा का लाभ
लॉकडाउन के चलते आप पोस्ट ऑफिस तक नहीं जा पा रहे हैं, तो अपने निकटतम पोस्ट ऑफिस को फोन भी कर सकते हैं। सूचना पर पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी आपके घर पहुंच जाएंगे। वहीं से ही अापको सभी सुविधाएं मिल जाएंगी। यदि आपको पैसों की जरूरत है, तो पैसे ले सकते हैं, यदि काेई सामान पार्सल करना है या कोई जानकारी लेनी है तो घर पर ही आपको सभी जानकारियां मिल जाएंगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *