बिहार राजस्व विभाग में दस हजार लोगों की होगी बहाली, किसान चौपाल में बोले मंत्री रामसूरत राय

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने विभाग में शीघ्र 10 हजार नियुक्ति होने की घोषणा की। मुजफ्फरपुर में शनिवार काे एक किसान चौपाल को संबोधित करते हुए उन्होंने अगले साल इसकी प्रक्रिया शुरू होने का भी एलान किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार व्यापक पैमाने पर रोज़गार सृजन की तैयारी कर रही है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में भी बड़ी संख्या में पद खाली हैं, उनकी पहचान कर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मंत्री ने कहा कि आम जनता का दाखिल खारिज, जमाबंदी, एलपीसी जैसे काम उनके नजर में पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार के नए कृषि कानून को हर घर जाकर समझाने की अपील की।

मंत्री ने राहुल और सोनिया गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि इनके पास कोई काम नहीं रह गया है। इस देश की सबसे बड़ी जनता किसान है। किसान हमारे अन्नदाता हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जिन राज्यों में है, वहां के किसान खुशहाल हैं। यूपी और एमपी इसका उदाहरण हैं।

फोरलेन पर ढाबा खोलने पर 60% तक सब्सिडी : राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। इसके लिए नई पर्यटन नीति तो पहले ही बनाई गई है, अब सरकार उसमें नए प्रावधान जोड़ रही है। इसी के तहत राज्य में नई ढाबा नीति बनाई जा रही है। इसके तहत पर्यटन विभाग टूरिस्टों को बढ़ावा देने के लिए फोरलेन के किनारे लग्जरी ढाबा बनाने की तैयारी में है। विभाग ने ऐसे ढाबा का कंसेप्ट तैयार किया है जिसमें पर्यटकों के रहने के लिए कमरे भी होंगे। फोरलेन के किनारे जिनकी जमीन है और वे ढाबा का निर्माण करना चाहते हैं तो सरकार 60 फीसदी तक सब्सिडी देगी। पर्यटन विभाग ने योजनाओं की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया है।

सब्सिडी लेने के लिए पहली शर्त यह है कि आप जमीन मालिक हैं। वहीं, फोरलेन के किनारे कम से कम एक एकड़ जमीन होनी चाहिए। नई ढाबा नीति के तहत सरकार स्थानीय जमीन मालिकों को 60 फीसदी और राज्य के बाहर के जमीन मालिकों के लिए 40 फीसदी तक सब्सिडी देगी। नई नीति के तहत पुराने ढाबा मालिकों को भी इससे फायदा होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *