एक्शन में CM नीतीश कुमार, दिवाली-छठ से पहले विकास वैभव सहित 11 IPS का तबादला

मगध रेंज के आईजी समेत 11आईपीएस का तबादला : लगता है बिहार सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों को मजा चख खाने का मन बना लिया है. तभी तो पहले दो फर्स्ट आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार और दयाशंकर को सस्पेंड किया गया. अब खबर आ रही है कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव सहित बिहार के 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. आइए डिटेल में जानते हैं क्या है पूरा मामला…

मगध रेंज, गया के नए आईजी होंगे। वहां तैनात विनय कुमार को आईजी (मुख्यालय) की जिम्मेदारी के साथ बीएसएपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। रेल, जमालपुर में रहे आमीर जावेद पूर्णिया के नए एसपी बनाए गए हैं।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद पर तैनात रहे बिहार पुलिस सेवा के 5 अधिकारी भी बदले गए हैं। उनकी जगह आईपीएस अफसरों को अनुमंडलों में भेजा गया है। गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक आईजी आधुनिकीकरण केएस अनुपम को गृह विभाग में विशेष सचिव, आईजी मुख्यालय गणेश कुमार को आईजी वायरलेस और गृह विभाग में विशेष सचिव रहे विकास वैभव को आईजी, होमगार्ड के पद पर तैनात किया गया है। एआईजी (क्यू) निलेश कुमार बीएसएपी-5, पटना के कमांडेंट जबकि कटिहार के रेल एसपी संजय भारती जमालपुर, रेल एसपी के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *