बिहार होकर जाने वाली 13 ट्रैन कैंसिल सासाराम ट्रैन हादसे के बाद रेलवे ने लिया बड़ा फैसला

गया-डीडीयू रेलखंड पर बुधवार सुबह साढ़े बजे मालगाड़ी की 20 बोगियां पटरी से उतर गईं। रोहतास जिले के कुम्हउ स्टेशन के पास यह हादसा हुआ।

जोरदार धमाके के बाद बोगियां ट्रैक के दोनों तरफ पलट गईं। इससे रेलखंड से गुजरने वाली 13 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। 8 ट्रेनों का आंशिक समापन करना पड़ा और 31 का रास्ता बदलना पड़ा। यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ी। हादसे के वक्त रेल ट्रैक पर काम कर रहा एक रेल कर्मी घायल हो गया। इस मालगाड़ी के डिब्बे इस तरह से बेपटरी हुए कि तीनों ट्रैक अप, डाउन और रिवर्सल लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई। लंबी दूरी की ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया गया। घटना के बाद डीडीयू-पटना रेलखंड सहित अन्य मार्गों पर ट्रेनों की आवाजाही अधिक होने से दबाव बढ़ गया।

इस रेल मार्ग पर आज और कल भी प्रभावित रहेंगी ट्रेनें

हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्य के चलते गुरुवार और शुक्रवार को भी ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। गुरुवार को महाबोधि और बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस रद्द रहेंगी, जबकि चोपन-प्रयागराज, वाराणसी-शक्तिनगर, वाराणसी-सिंगरौली एक्सप्रेस गुरुवार और शुक्रवार को रद्द रहेंगी।

घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं

घटना के समय जोरदार धमाका हुआ। दुर्घटना के वक्त ट्रैक के आसपास चाबी मैन धानपाल मीणा काम कर रहा था। ट्रेन को पटरी से उतरते देख भागने के क्रम में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है।

बोगियों को उठाने का काम जारी है। मौके पर रेलवे के कई बड़े अधिकारी मामले की जांच में हैं। फिलहाल परिचालन बहाल करने की कोशिश जारी है। उम्मीद है गुरुवार सुबह तक परिचालन सामान्य कर दिया जाएगा। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। -वीरेंद्र कुमार, सीपीआरओ, पूर्व मध्य रेल

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *