8-10 घंटे में तय होगी बिहार-दिल्ली का रेल सफर, पहली बार 130 KM की रफ्तार से दाैड़ी ट्रायल ट्रेन

डीडीयू से झाझा तक पटना के रास्ते पहली बार 130 किमी की रफ्तार से दाैड़ी स्पीड ट्रायल ट्रेन

हावड़ा-दिल्ली रेललाइन पर सेमी हाईस्पीड ट्रेन चलाने की कवायद शुरू हो गई है। रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से झाझा के बीच 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से स्पीड ट्रायल हुअा। 24 बोगियों की स्पेशल स्पीड ट्रायल ट्रेन सुबह 9:30 बजे डीडीयू स्टेशन से खुली और 11:45 बजे पटना जंक्शन क्राॅस कर गई।

साेमवार काे फिर सुबह 9:30 बजे यह स्पेशल स्पीड ट्रायल ट्रेन झाझा से खुलेगी अाैर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक जाएगी। इस रूट पर ट्रैक, सिग्नल अादि की क्षमता काे परखने के लिए यह ट्रायल किया जा रहा है। ट्रायल सफल होने के बाद इस रेलखंड पर ट्रेनों की गति बढ़ेगी। साथ ही कुछ नई ट्रेनों को भी चलाने में मदद मिलेगी। जल्द ही राजधानी एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस समेत कई मेल-एक्सप्रेस खासताैर से एलएचबी रेक वाली ट्रेनें 130 किमी की रफ्तार से नियमित रूप से चल सकेंगी।

पटना जंक्शन पर बिना रुके यह स्पीड ट्रायल ट्रेन 130 किमी की रफ्तार से गुजरी। दरअसल, एक मार्च से डीडीयू-झाझा रेलखंड पर 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से एलएचबी रेक वाली सभी ट्रेनाें काे चलाने की तैयारी है। ट्रायल के दाैरान आरडीएसओ के विशेषज्ञों की टीम ने विशेष ट्रेन से पटरियों की क्षमता का ट्रायल लिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *