बिहार के नवादा में 70 हजार करोड़ खर्च कर बनेगा परमाणु बिजली घर, 15 साल से नहीं हो रहा काम

पिछले 15 साल से बिहार के लोगों को एक लॉलिपॉप दिया जा रहा है कि बिहार के नवादा में 70 हजार करोड़ रुपए खर्च कर नया परमाणु बिजली घर बनाया जाएगा। लेकिन सत्यता की बात करें तो अब तक यह सपना साकार नहीं हो पाया है। केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद से भी कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा। 1340 मेगावाट की इस परियोजना को साकार करने के लिए केंद्र सरकार की टीम कई बार दौरा कर चुकी है। मामला अबतक फाइल में ही चल रहा है.

जानकारी अनुसार नवादा परमाणु पावर प्लांट बनने की योजना पर 2005—06 से काम चल रहा है। साल 2018 में जब ​जय कुमार सिंह उद्योग मंत्री थे तब उन्होंने कहा था कि बिहार के नवादा में परमाणु बिजली घर लगाने की तैयारी चल रही है। इसकी जानकारी देते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि बिहार के नवादा में एक परमाणु बिजली संयंत्र लगाया जाएगा। राज्य सरकार ने इसके लिए एक हजार एकड़ जमीन चिह्नित कर दी है। उद्योग मंत्री ने कहा कि न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया (एनपीसीआईएल) ने बिहार को प्रस्ताव दिया है। इस पूरे योजना में 70 हजार करोड़ का निवेश होगा जो बिहार के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। इसके बना जाने से नवादा के क्षेत्र में सिचाई की व्यवस्था भी व्यापक होगी।

बिहार औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बियाडा) प्रबंधक निदेशक सह निवेश आयुक्त आरएस श्रीवास्तव ने बताया कि शुरुआती दौर में 670 मेगावाट की दो यूनिट स्थापित करने की योजना है। इसमें प्रति यूनिट 35 हजार करोड़ का निवेश होगा। परमाणु बिजली घर दक्षिण बिहार के लिए वरदान साबित होगा। इसमें कूलेंट के रूप में काफी मात्रा में पानी का उपयोग होता है जिसका उपयोग सिंचाई में हो सकता है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *