18 दिन बाद बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन ने अन्न ग्रहण किया, जेल शिफ्ट करने से थे नाराज

PATNA : भागलपुर विशेष केंद्रीय कारा में बंद पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन ने 18 दिन बाद अन्न ग्रहण किया। रविवार को उन्होंने अन्न लेना शुरू कर दिया है। जेल अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से उन्हें अन्न लेने के लिए मनाया जा रहा था, जिसके बाद रविवार से उन्होंने जेल प्रशासन की बात मानी और अन्न लेना शुरू कर दिया। गौरतलब है कि आनंद मोहन ने 21 अक्टूबर को सहरसा जेल से यहां लाये जाने के बाद से ही अन्न का यह कहते हुए त्याग कर दिया था कि उन्हें राजनीतिक द्वेष की भावना से सहरसा से भागलपुर लाया गया। उसके बाद से ही जिला प्रशासन और पुलिस पदाधिकारी उन्हें मनाने भी गये थे पर वे नहीं मान रहे थे। उन्होंने यहां पहुंचने के बाद ही जेल आईजी को भी पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जताई थी।

आईएएस जी कृष्णैय्या हत्याकांड मामले में जेल में बंद आनंद मोहन की पत्नी पूर्व सांसद लवली आनंद को राजद ने इस बार सहरसा से उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में सहरसा जेल में रहते हुए आनंद मोहन द्वारा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की आशंका को देखते हुए उन्हें 21 अक्टूबर की सुबह भागलपुर स्थित विशेष केंद्रीय कारा लाया गया था। यहां उन्हें सबसे सुरक्षित तीसरे खंड में रखा गया है। पूर्व सांसद आनंद मोहन को चुनाव को देखते हुए प्रशासनिक दृष्टिकोण से जेल आईजी के आदेश पर सहरसा जेल से भागलपुर जेल शिफ्ट किया गया था। भागलपुर जेल लाये जाने के बाद आनंद मोहन ने शारीरिक परेशानी और बीमारी की भी बात कही है। कमर में दर्द की शिकायत भी वे कर चुके हैं। जेल अस्पताल के डॉक्टर उनपर नजर रख रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *