मां की मौत, 18 दिन की बच्ची से हारा कोरोना; इंसपेक्टर पिता ने पत्नी के नाम पर रखा बेटी का नाम

कोरोना को हराने वाली नन्ही फाइटर:मां की मौत, 18 दिन की बच्ची से हारा संक्रमण; यादें जिंदा रहें इसलिए SI पिता ने पत्नी के नाम पर रखा बेटी का नाम : भोपाल में 18 दिन की बच्ची ने कोरोना को हरा दिया। हालांकि, संक्रमण ने उसकी मां को उससे छीन लिया। बेटी के ठीक होने के बाद बच्ची के सब इंस्पेक्टर पिता ने अपनी पत्नी के नाम पर ही उसका नाम रूही रखा। रूही की मां का निधन 2 मई को भोपाल के पीपुल्स अस्पताल में हो गया था। पत्नी की यादों को जिंदा रखने के लिए पिता ने बेटी को भी वही नाम दिया। संक्रमित मां के गर्भ से जन्मीं नन्हीं रूही भी कोरोना पॉजिटिव थी। 18 दिन तक नर्साें ने उसकी मां की तरह देखभाल की। अब रूही कोरोना को हरा चुकी है और गुरुवार को उसे डिस्चार्ज कर पिता हाशिम को सौंप दिया गया।

बच्ची के पेट में रहते ही हो गईं थी संक्रमित
हाशिम बताते हैं कि पत्नी को खोने का जितना गम दिल में है, उतनी ही खुशी बेटी को गोद में लेने की है। उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर हाशिम के मुताबिक वे प्रयागराज के रहने वाले हैं और वहीं पत्नी संक्रमित हो गई थी। उस वक्त उसे 35 हफ्ते का गर्भ था। वहां, डॉक्टर्स ने इलाज के लिए हाथ खड़े किए तो मेरे एक रिश्तेदार ने हमें भोपाल बुला लिया। यहां डॉक्टर्स ने बहुत कोशिश की, लेकिन किसी एक को ही बचा सके।

पूरी तरह से स्वस्थ है बच्ची
अस्पताल की डॉक्टर ऋचा ने बताया कि जन्म के समय बच्ची का वजन बहुत कम था। संक्रमण के कारण उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। हम घबरा गए थे, लेकिन सभी ने मिलकर एक-दूसरे का हौसला बढ़ाया और आज परिणाम सबके सामने है। बच्ची का वजन अभी 2.5 किलो है। वो पूरी तरह स्वस्थ है।

अगर आपको हमारी पत्रकारिता पसंद आ रही हो तो हमारा आर्थिक मदद करें आप हमें 8292560971 पर गुगल पे या पेटीएम कर सकते हैं…. डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *