वेश बदलकर खरीददारी करने पहुंचे SDM,लाकडाउन में कालाबजारी करने वाली 2 दुकानों को किया सील

मुसलमान के वेश में पहुंचे थे दुकान

पूर्णिया. देश भर में जारी लॉक डाउन (Lock Down) के बीच बिहार में भी इसको लेकर प्रशासन की सख्ती लगातार जारी है. एक तरफ प्रशासन जहां लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है तो वही लॉक डाउन की आड़ में कालाबाजारी (Black Marketing) करने वाले कारोबारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई कर रहा है. कुछ ऐसा ही मामला आया है बिहार के पूर्णिया (Purnia) से जहां दो कारोबारियों को निर्धािरित मूल्य से अधिक दाम पर सामान बेचना काफी महंगा पड़ा.

इस दौरान एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए दोनों दुकानों को सील कर दिया है. मामला पूर्णिया के धमदाहा अनुमंडल का है. जानकारी के मुताबिक भवानीपुर प्रखंड मुख्यालय में एसडीएम को कालाबाजारी की शिकायत मिली थी इस दौरान शिकायत मिलते ही एसडीएम मामले की पड़ताल करने के लिए खुद निकल पड़े.

एसडीएम ने वेश बदला और मुसलमान के वेश में टोपी और कुर्ता पायजामा पहनकर किराना स्टोर पहुंचे जहां उन्होंने कुछ सामान खरीदा. इस दौरान लोगों द्वारा की गई शिकायत को एसडीएम ने सच पाया. एसडीएम राजेश्वरी पांडे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बैजनाथ किराना स्टोर और रंजीत किराना स्टोर को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया और दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.

इससे पहले बुधवार को दरभंगा में भी ऐसी ही शिकायत आई थी जिसके बाद डीएम ने खुद मौके पर पहुंचकर दुकान को सील कर दिया था. आपको बता दें कि पूरे देश में लॉक डाउन की स्थिति को ध्यान में रखते हुए उपभोक्ता संरक्षण और खाद्य विभाग द्वारा जरूरत के सामानों का लिस्ट जारी किया गया है जिसमें उसकी कीमत भी अंकित है लेकिन कालाबाजारी के लिए बड़े और छोटे कारोबारी मनमानी कीमत पर सामान बेचते भी नजर आ रहे हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *