PM मोदी को थैंक्स, गरीब लोगों को दो महीने तक मिलेगा फ्री अनाज, किसानों को सस्ता लोन

राहत-2: 8 कराेड़ प्रवासियों काे दो माह मुफ्त अनाज और किसानों को सस्ता कर्ज, पीएम आवास योजना में प्रवासियों को किराए पर घर दिलवाए जाएंगे {50 लाख रेहड़ी-पटरी वाले भी 10-10 हजार रु. कर्ज ले सकेंगे

केंद्र ने लगातार दूसरे दिन गुरुवार काे प्रवासी मजदूराें, रेहड़ी-पटरी वालाें, स्वराेजगार करने वालाें अाैर छाेटे किसानाें के लिए 3.16 लाख कराेड़ रु. की घाेषणाएं कीं। 8 कराेड़ प्रवासियाें काे दाे माह 5 किलाे चावल-गेहूं अाैर एक किलाे चना मुफ्त मिलेगा। वितरण का जिम्मा राज्यों का होगा। किसानाें काे कर्ज देने के लिए अतिरिक्त फंड बनेगा। 23 राज्याें में 1 अगस्त से राशन कार्ड पाेर्टेबिलिटी लागू हाेगी।

हालांकि, इसकी घाेषणा उपभाेक्ता मामलाें के मंत्री पहले भी कर चुके हैं। गुरुवार काे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 3.16 लाख कराेड़ रु. की घाेषणाएं कीं। 20 लाख कराेड़ के पैकेज में से अब तक 16.04 लाख कराेड़ की घाेषणाएं हाे चुकी हैं। इस पैकेज से बिहार के करीब 29 लाख प्रवािसयों औ 1.5 करोड़ लघु व सीमांत किसानों को भी लाभ मिलेगा

रेहड़ी-पटरी वालों से लेकर किसानों और छोटे दुकानदारों तक को कर्ज देने की व्यवस्था की गई है।वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों के पुराने कर्ज पर तीन माह का मॉरेटोरियम दिया जाएगा। 2.5 लाख करोड़ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये लोन देने की योजना है। सरकार पीपीपी मोड पर शहरी गरीबों और प्रवासी मजदूरों के लिए सस्ते किराए पर घर की व्यवस्था करेगी। इसकी गाइडलाइन जल्द जारी होंगी। इसमें पहले से बने घरों और नए घर बनाने की योजनाओं को भी शामिल किया जा सकता है। राज्य भी इसे अपने इलाके में अपने हिसाब से लागू कर सकते हैं।

मध्यम आय वर्ग जिनकी कमाई सालाना छह से 18 लाख रुपये तक है, उन्हें क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी का लाभ मार्च 2021 तक मिल सकेगा। इससे 3.3 लाख परिवारों को लाभ होगा। मध्यवर्ग मकान खरीद सकेगा और इससे रोजगार भी पैदा होगा। किसानों को रियायत ’. 30 हजार करोड़ का विशेष फंड, तीन करोड़ किसानों को इससे फायदा मिलेगा ’ रियायती दर पर दो लाख करोड़ का कर्ज दिया जाएगा ’ छोटे किसानों के लिए कर्ज पर ब्याज में छूट की स्कीम 31 मई तक बढ़ा दी गई है

मजदूरों को मदद ’ सभी को समान न्यूनतम वेतन देने का प्रयास, ईएसआई में पंजीकरण अनिवार्य होगा ’ मनरेगा में 13 मई तक14.62 करोड़ रोजगार सृजित किए ’ स्वसहायता समूहों ने 3 करोड़ मास्क बनाए। इनकेजरिये भी मजदूरों की मदद. गरीबों को राशन ’ राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी के तहत कार्डधारक देश में कहीं भी राशन ले सकेगा ’ जिनके पास कार्ड नहीं उन्हें भी पांच किलो अनाज मिलेगा ’ रात में काम करने वाली महिलाओं के लिए अलग से सेफ्टी गार्ड तैनात होंगे

रेहड़ी वालों की चिंता ’ 10 हजार रुपये की स्पेशल क्रेडिट सुविधा मिलेगी। ’ मोबाइल और डिजिटल पेमेंट करने वालों को इसमें इनाम भी मिलेगा ’ मुद्रा शिशु कर्ज लेने वालों को समय पर कर्ज चुकाने पर ब्याज में दो फीसदी छूट

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *