20 अप्रैल को लग रहा साल का पहला सूर्य ग्रहण, सुबह 7:00 से 12:30 तक दिखेगा

भारत में नहीं विदेशों में दिखेगा सूर्य ग्रहण, ज्योतिषाचार्य ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी :

20 अप्रैल को साल का पहला सूर्यग्रहण पड़ेगा. इस बार इसका क्या असर कितना पड़ेगा इसकी जानकारी पंडित व ज्योतिषाचार्य मनोत्पल झा ने दी. उन्होंने कहा कि कई लोगों ने इसबारे में पूछा है. पंडितजी ने कहा कि मिथिला पंचांग व अन्य पंचांग में जब देखा तो उन्हें 20 अप्रैल 2023 को भारत में सूर्य ग्रहण नहीं दिखा. हालांकि उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल 2023 को सूर्यग्रहण लगेगा, जो भारत में नहीं दिखेगा, लेकिन विदेशों में चीन, अमेरिका, इंडोनेशिया एवं दक्षिण कोरिया सहित अन्य देशों में देखा जाएगा.

7 बजकर 04 मिनट से शुरू होकर 12 बजकर 29 मिनट तक दिखेगा असर
पंडित जी कहते हैं कि जब यह सूर्य ग्रहण विदेशों में लगेगा. विदेशों में लगने वाले सूर्यग्रहण की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह के 7 बजकर 04 मिनट से शुरू होकर दोपहर के 12 बजकर 29 मिनट तक रहेगा. इसलिए दोपहर तक 20 अप्रैल 2023 गुरुवार को यह सूर्यग्रहण विदेशों में देखा जाएगा.

उन्होंने कहा दुनिया भर में एक ही सूर्य है. जिसका लाभ हम सभी संसारवासी को मिलता हैं. इसलिए 20 अप्रैल 2023 को भारतवर्ष में सूर्य ग्रहण नहीं है, लेकिन अन्य देश विदेशों में सूर्य ग्रहण लगेगा. इसलिए उसका कुछ बुरा प्रभाव और किरणें पड़ेगा जिससे कुछ हानि हो सकती है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *