नेपाल ने भारतीय 200 रु के नोट पर भी लगाया प्रतिबंध

PATNA : नेपाल ने अब भारत के 200 रु के नोट पर भी प्रतिबंध लगा दिया है इससे पहले नेपाल सरकार भारत के 2000 रु और 500 रु के नोटो पर भी प्रतिबंध लगा चुकी है कारण भी बहुत दिलचस्प बताया जा रहा है दरअसल नेपाल में लगातार नकली नोट पकड़े जा रहे है।

इसके अलावा 2 दिन पूर्व नेपाल सरकार ने भारत से जाने वाली सब्जियों और फलों को खरीदने पर रोक लगा दी है। नेपाल की नई व्यवस्था के तहत काठमांडू में लैब टेस्ट के बाद ही भारतीय फलों और सब्जियों को एनओसी मिल सकेगी। एनओसी मिलने के बाद ही सब्जी की बिक्री की जा सकेगी। सब्जियों के लैब टेस्ट में खरा नहीं उतरने पर नेपाल के कस्टम विभाग ने सैकड़ों भारतीय ट्रकों को वापस कर दिया है।

dailybihar.com, dailybiharlive, dailybihar.com, national news, india news, news in hindi, ।atest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news hindi NEWS

नेपाल में भारत की सब्जियों और फलों पर रोक : अब भारत से वही फल और सब्जियां नेपाल को भेजी जा सकेंगी जिसे लैब टेस्ट में हरी झंडी मिलेगी। नेपाल सरकार ने ये कदम फल व सब्जियों में केमिकल मिलने की शिकायत के मद्देनजर उठाया है। नेपाल कस्टम ने इस आदेश की पुष्टि की है। नेपाल सरकार के नए आदेश से भारत के सब्जी व फल कारोबारियों की मुश्किल बढ़ गई है। भारत-नेपाल की सोनौली सीमा से प्रतिदिन छोटे-बड़े सैकड़ों मालवाहक वाहनों से कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कानपुर, बस्ती, बनारस, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया एवं महराजगंज आदि जिलों से सब्जियां व फल नेपाल भेजा जाता है।

व्यापारियों का कहना है कि नेपाल सरकार के इस नियम से छोटे व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। व्यापार मंडल के अध्यक्ष बबलू सिंह ने कहा कि केमिकल जांच के लिए काठमांडू जाना पड़ेगा। जिससे व्यापरियों के समय व धन दोनों का नुकसान होगा। इस नियम के संबंध में उच्‍चाधिकारियों से वार्ता की जाएगी।

(फेसबुक पर DAILY BIHAR LIVE लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *