सेगमेंट में धमाल मचाने आयी Bajaj Dominar 250 का 2025 मॉडल इतनी है कीमत

By Roshni

Published on:

2025 bajaj dominar 250

नई स्पोर्टी बाइक लेने की योजना बना रहे ग्राहकों के लिए अभी काफी अच्छी खबर है। फ़िलहाल भारत के मार्किट में 2025 bajaj dominar 250 मॉडल को लांच कर दिया गया है जो की अपने सेगमेंट में काफी दमदार परफॉर्मन्स लेकर आती है और स्टाइलिश लुक ऑफर करती है। हमने इसकी पूरी जानकारी आपके लिए लेकर आये है।

दमदार परफॉरमेंस

2025 bajaj dominar 250 का डिजाइन एग्रेसिव और मस्कुलर देखने मिल रहा है। इसमें नई बॉडी ग्राफिक्स और कलर ऑप्शन्स इसे और आकर्षक बनाते हैं। बाइक के फ्रंट में LED हेडलैंप और टेल लैंप बाइक को प्रीमियम लुक देते हैं। इस बाइक में 250cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 27 PS पावर और 23 Nm टॉर्क बनाने में सक्षम है। इसका 6 स्पीड गियरबॉक्स इसे स्मूथ परफॉर्मेंस देता है।

माइलेज

2025 bajaj dominar 250 मॉडल का माइलेज की बात करें तो यह आपको लगभग 40 kmpl तक मिलने की उम्मीद है। यह माइलेज इसके सेगमेंट में काफी अच्छा माना जा रहा है। बाइक में 13 लीटर के फ्यूल टैंक मिलने वाला है जिसकी वजह से लंबी दूरी की राइडिंग आसान होने वाली है।

यह भी पढ़े – स्टाइल को कम कीमतों में देती है Hero Xtreme 125R मिल जाता है किफायती माइलेज सिर्फ इतनी है कीमत

फीचर्स

2025 bajaj dominar 250 में फीचर्स भी काफी एडवांस दिए गए है इसमें आपको फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो बाइक की सभी जरूरी डिटेल्स दिखाता है। इसमें सेफ्टी के लिए डुअल चैनल ABS सिस्टम दिया गया है। बाइक में USB चार्जिंग पोर्ट की सुविधा भी मिल रही है जिससे आप गैजेट को चार्ज कर सकते है।

नई bajaj dominar 250 की कीमत

भारत के बाजार में 2025 bajaj dominar 250 मॉडल को कंपनी के द्वारा लांच कर दिया गया है। इस मॉडल की कीमतें 1.91 लाख रूपए एक्स शोरूम से रखी गयी है। अपने सेगमेंट में यह बाइक काफी दमदार और पॉवरफुल परफॉरमेंस लेकर आती है। कोई हाई परफॉरमेंस वाली शानदार बाइक लेने का मन बना रहे ग्राहकों के लिए यह बेहतरीन ऑप्शन है।

यह भी पढ़े – मार्केट में फिर छाई Hero Splendor हजारो ग्राहकों ने जताया भरोसा, दमदार इंजन और जोरदार माइलेज