दमदार इंजन के साथ धाकड़ अंदाज में लांच हुआ Bajaj Dominar 400 का 2025 मॉडल जाने कीमत

By Roshni

Published on:

2025 Bajaj Dominar 250

भारत के स्पोर्टी बाइक सेगमेंट में 2025 Bajaj Dominar 400 मॉडल को लांच किया गया है। यह बाइक अपने हाई परफॉरमेंस इंजन के कारण काफी पसंद की जाती हैं। यह काफी अच्छे अपडेट के साथ अब लांच की गयी है जिसके बाद इसमें एडवांस फीचर्स और अच्छी सेफ्टी मिलने वाली है। हमने इसकी नई कीमतें आपको फीचर्स की पूरी जानकारी आपके लिए लेकर आये है।

अग्रेसिव डिज़ाइन

2025 Bajaj Dominar 400 का डिजाइन एग्रेसिव और मॉडर्न रखा गया है। बाइक के फ्रंट में नया LED हेडलैंप दिया गया है जो रात में अच्छी रोशनी देता है। बाइक का बिल्ड क्वालिटी बेहतरीन है और यह लंबे समय तक चलने वाली है। इसमें सीट कम्फर्टेबल दी गयी है और लंबी राइड के लिए परफेक्ट है।

इंजन परफॉरमेंस

2025 Bajaj Dominar 400 मॉडल में हमे 373.5cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 40ps पावर और 35nm टॉर्क बनाकर बाइक को देने वाला है। इस बाइक का एक्सीलरेशन बहुत अच्छा है और यह शहर और हाईवे दोनों जगहों पर बेहतर परफॉर्मेंस देती है। इसमें गियर शिफ्टिंग स्मूथ है और बाइक चलाने में आसान है। इस बाइक का टॉप स्पीड 150kmph तक है। Dominar 400 का माइलेज की बात करें तो यह 25-30kmpl रहने वाला है। यह माइलेज बाइक के पावरफुल इंजन के हिसाब से अच्छा है।

यह भी पढ़े – मार्केट में फिर छाई Hero Splendor हजारो ग्राहकों ने जताया भरोसा, दमदार इंजन और जोरदार माइलेज

मॉडर्न फीचर्स और सेफ्टी

इस बाइक में फीचर्स भी काफी एडवांस है इसमें आपको नया LCD स्पीडोमीटर दिया गया है जो सभी जरूरी जानकारी दिखाता है। बाइक में ABS और डुअल चैनल सिस्टम दिया गया है जो सेफ्टी को बढ़ाता है। LED लाइटिंग सिस्टम बाइक को और भी आकर्षक बनाता है। बाइक का सस्पेंशन सिस्टम भी बेहतरीन है जो खराब सड़कों पर भी आरामदायक राइड देता है।

2025 Bajaj Dominar 400 की कीमत

भारत के बाजार में 2025 Bajaj Dominar 400 मॉडल को लांच कर दिया गया है इसकी एक्स शोरूम प्राइस 2.39 लाख रूपए रखी गयी है। जो भी ग्राहक एक स्टाइलिश और हाई परफॉरमेंस वाली बाइक खरीदने का मन बना रहे है उनके लिए यह मॉडल एक शानदार ऑप्शन रहने वाली है।

यह भी पढ़े – खूबसूरत सेडान Honda City की कीमतों में आयी गिरावट अब सिर्फ इतने रूपए से बनाये अपना