आंधी-तूफान के कारण पटना एयरपोर्ट से 22 जोड़ी उड़ानें रद्द, इन दो बड़े शहरों की सभी फ्लाइट कैंसिल

पटना. कोरोना (COVID-19) संक्रमण काल में यात्री के कम होने के कारण पटना एयरपोर्ट से विमानों के रद्द होने का सिलसिला पिछले एक सप्ताह से जारी है. लेकिन यास चक्रवात को लेकर अब कई और विमानों को रद्द किया गया है. कोलकाता और ओडिशा से आने वाले विमान रद्द किए गए हैं. गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर 22 जोड़ी विमानों को रद्द किया गया है. कोरोना संक्रमण के कारण यात्री की कमी झेल रहे विमानन कंपनी ने मुम्बई, पुणे सहित कई शहरों की उड़ान को बंद किया था. अब यास चक्रवात के कहर के कारण कई शहरों के विमान परिचालन को भी रद्द किया गया है. बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर आने वाले 31 जोड़ी विमान को रद्द किया गया था.

एयरपाेर्ट निदेशक भूपेश नेगी ने जानकारी दी कि बुधवार काे 17 विमानाें से पटना एयरपाेर्ट पर 1717 यात्री पहुंचे. जबकि इन्हीं 17 विमानाें से पटना से 2040 यात्री रवाना हुए. गुरुवार को भी मौसम के हालात को देखते हुए विमानों को रद्द करने का सिलसिला जारी रहा. पटना एयरपोर्ट से दिल्ली जा रहे अजय कुमार बताते हैं कि जाना बहुत जरूरी है इसलिए जा रहे हैं. कोरोना काल है डर तो लगता है. हवाई परिचालन पर भी यास चक्रवात का असर दिख रहा है. बुधवार से से ही कोलकाता और ओडिशा जाने वाले विमानों को रद्द किया गया है.

, चक्रवाती तूफान यास को लेकर कई तरह की आशंकाएं बिहार को लेकर ज़ाहिर की जा रही हैं. हालांकि पटना के मौसम विभाग ने जो नया अपडेट दिया है उसके अनुसार कई जिलों में बारिश तो होती रहेगी, लेकिन प्रदेश में जानमाल का अधिक नुकसान नहीं होगा. मौसमव विज्ञान केंद्र पटना के डायरेक्टर विवेक सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर बिहार के लोगों की चिंता कुछ हद तक इस बात से दूर कर दिया है कि बिहार में ज़ोरदार चक्रवाती तूफान चलेगा और जबरदस्त बारिश होगी. उन्होंने इस आशंका को तो दूर करते हुए कहा कि फिलहाल ऐसी सम्भावना नही हैं. बावजूद इसके ये जरूर आशंका है कि अगले 48 घंटे तक बिहार के कई जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है जिससे नदी वाले इलाकों में समस्या बढ़ सकती है.

विवेक सिन्हा ने कहा कि यास चक्रवातीय तूफान कमजोर पड़ा है, यह और कमजोर पड़ता हुआ कल दोपहर बाद बिहार और यूपी तक रहेगा. ये तूफान 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे से आगे बढ़ रहा है. इसकी वजह से बिहार में अगले 48 घंटे तक मध्यम या हल्के बारिश होती रहेगी, लेकिन बहुत तेज हवाएं नहीं चलेंगी और मूसलाधार बारिश भी नहीं होगी.  हवा चलने की अधिकतम गति 40 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक नहीं होगी. अगले 70 घंटे तक बिहार में बादल बने रहेंगे और कई इलाकों में बारिश होती रहेगी. इस वजह से लो लैंड वाले इलाकों में जलजमाव और बाढ़ जैसे हालात का खतरा बना हुआ. मौसम विभाग के डायरेक्टर ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *