पटना में खतरनाक है 23 गंगा घाट, प्रशासन का आदेश- व्रती वहां ना जाये

इन घाटों को प्रशासन ने खतरनाक घोषित किया, खतरनाक घाटों के प्रवेश द्वार पर ही लगा दिये गये हैं बैरियर
बुद्ध घाट, अदालत घाट, मिश्री घाट, टीएन बनर्जी घाट, जजेज घाट, कुर्जी पाटलिपुत्रा घाट, एलसीटी घाट, वंशीघाट, अंटा घाट, जहाज घाट, सिपाही घाट, बीएन कालेज घाट, बांकीपुर घाट, खांजेकला घाट, पत्थर घाट, अदरख घाट, गड़ेरिया घाट, पीरदमड़िया घाट, नुरूउद्दीन घाट, बुंदेल टोली घाट, दमराही घाट, बालू पर का घाट ।

गंगा नदी के किनारे इस बार कुल 101 घाटों पर छठ पूजा होगी। शनिवार की शाम भगवान भास्कर को इन सभी घाटों से अर्घ्य दिया जाएगा लेकिन 23 ऐसे भी घाट हैं, जहां जाने पर लोगों को रोक लगा दी गई है। ये सभी खतरनाक घाट हैं। इन घाटों के प्रवेश द्वार पर ही बैरियर लगा दिये गये हैं। साथ ही खतरनाक घाटों पर पुलिस की पहरेदारी भी है।

पटना सदर अनुमंडल में 36, पटना सिटी अनुमंडल में 60 तथा दानापुर अनुमंडल में पांच घाट छठ पूजा के लिए प्रशासन द्वारा तैयार किया गया है। इसके अलावा गंगा में अन्य कहीं भी छठ घाट नहीं बनाया गया है। शहर में कुल 97 तालाबों में भी छठ पूजा करने की तैयारी है। खतरनाक घाटों के आगे इसकी सूचना भी दे दी गई है। माइक से एनाउंस भी किया जा रहा है। खतरनाक घाटों के बगल में जो घाट हैं, जहां छठ पूजा हो रही है, उन्हें पूरी तरह से बैरिकेडिंग कर दी गई है ताकि कोई वहां जा नहीं सके। लोगों से भी अपील की गई है कि वे खतरनाक घाटों की ओर नहीं जाएं। कोई जा भी रहा है तो उसे रोकें या पास के पुलिसवालों को सूचना दें। घाट पर आतिशबाजी पर भी रोक लगा दी गई है। घाट पर कोई पटाखा नहीं बेचे, इसके लिए पुलिसवालों को जिम्मेदारी दी गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *