अभी-अभी : मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में 23 मार्च को बिहार बंद का ऐलान

पटना : इस वक्त की एक बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है. बताया जाता है कि मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में ब्राह्मण भूमिहार समाज के नेता आशुतोष कुमार ने बिहार बंद का ऐलान किया है. आशुतोष कुमार ने कहा है कि प्रशासन द्वारा जानबूझकर मनीष कश्यप को फर्जी वीडियो मामले में फंसाया जा रहा है. हम इस घटना का विरोध करते हैं और नीतीश सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द मनीष कश्यप मामले की जांच होने के उपरांत उन्हें छोड़ा जाए.

आशुतोष कुमार ने बताया कि मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में 23 मार्च को बिहार बंद का आह्वान किया गया है. हम सड़क पर उतरने वाले मनीष कश्यप के तमाम समर्थकों से आग्रह करेंगे कि शांति पूर्वक इस बंद को सफल बनाया जाए.

बताते चलें कि मनीष कश्यप को गिरफ्तार करने के बाद बिहार पुलिस द्वारा बेतिया से पटना लाया गया. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा मनीष कश्यप से पूछताछ की जा रही है. मनीष कश्यप ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म स्वीकार करते हुए कहा है कि बिहार के एक कद्दावर नेता द्वारा उनको सपोर्ट किया जा रहा था.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *