यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें…भारतीय रेल जल्‍द शुरू कर रहा है 24 स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

इंडियन रेलवे दो दर्जन स्‍पेशल ट्रेन शुरू कर रहा है : भारतीय रेलवे (Indian Railways) कोरोना संकट के बीच यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए एक के बाद एक स्पेशल ट्रेन (Special trains) चला रहा है. इसी कड़ी में उत्तर रेलवे (Northern Railways) जल्‍द ही 24 स्पेशल ट्रेन (Special Trains) शुरू करने जा रहा है. इनमें कई ट्रेन माता वैष्णो देवी के लिए यानी कटरा तक के लिए चलाई जाएंगी. वहीं, पंजाब में किसानों के विरोध (Farmers Protest) के कारण रेलवे ने दो ट्रेनें रद्द (Cancelled Trains) कर दी हैं. इसके अलावा दो ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. यात्रियों की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए कुछ ट्रेनों को डायवर्ट (Diverted Trains) भी किया है.

माता वैष्‍णो देवी कटरा के लिए चलेंगी ये ट्रेन
Indian Railways ऋषिकेश से कटरा तक जाने वाली ट्रेन संख्‍या 14609 को 30 दिसंबर 2020 से शुरू कर रही है. यह स्‍पेशल ट्रेन शाम 05.20 बजे ऋषिकेश से चलकर अगली सुबह 07.00 बजे कटरा पहुंचेगी. वहीं, 31 दिसंबर को कटरा से ऋषिकेश जाने वाली स्‍पेशल ट्रेन शुरू होगी, जो अगली घोषणा तक चलेगी. यह ट्रेन शाम 04.30 बजे कटरा से चलेगी और अगली सुबह 08.35 बजे ऋषिकेश पहुंच जाएगी. कटरा से बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल (04672) 30 दिसंबर की सुबह 09.55 बजे चलकर शाम 04.10 बजे गंतव्य पर पहुंचेगी. वहीं, बांद्रा टर्मिनस- कटरा (04671) 1 जनवरी 2021 से शुरू होगी. यह सुबह 11.00 बजे बांद्रा से चलकर शाम 05.40 बजे कटरा पहुंचेगी.

31 दिसंबर को कटरा से गांधीधाम (04676) शुरू होगी. यह सुबह 09.55 बजे चलकर शाम 05.40 बजे गांधीधाम पहुंचेगी.>> 2 जनवरी 2021 को गांधीधाम से कटरा स्‍पेशल ट्रेन (04675) शुरू होगी. यह सुबह 09.10 बजे खुलेगी और शाम 05.40 बजे गंतव्य पर पहुंचेगी.>> 4 जनवरी से कटरा-हापा (04678). स्‍पेशल ट्रेन सुबह 09.55 बजे चलकर शाम 06.30 बजे डेस्टिनेशन स्‍टेशन पर पहुंचेगी.>> 5 जनवरी से हापा-कटरा (04677) स्‍पेशल ट्रेन. सुबह 08.30 बजे चलकर उसी दिन शाम 05.40 बजे गंतव्य पर पहुंचेगी.>> 3 जनवरी से कटरा-जामनगर (04680) स्‍पेशल ट्रेन शुरू होगी. ट्रेन सुबह 09.55 बजे खुलेगी और शाम 06.45 बजे डेस्टिनेशन स्‍टेशन पर पहुंचेगी.>> 6 जनवरी से जामनगर-कटरा (04679) ट्रेन शुरू होगी. स्‍पेशल ट्रेन सुबह 08.15 बजे चलकर शाम 05.40 बजे कटरा पहुंचेगी.>> 28 दिसंबर 2020 को छपरा-मथुरा स्पेशल (05117) शुरू होगी. यह सुबह 05.20 बजे खुलकर रात 09.30 बजे गंतव्य पर पहुंचेगी.

रेलवे चलाएगा ये स्‍पेशल ट्रेनें भी
रेलवे 28 दिसंबर 2020 से हर दिन मथुरा-छपरा स्पेशल (05118) और जबलपुर-हरिद्वार (02191) साप्ताहिक स्पेशल 30 दिसंबर से हर बुधवार को चलेगी. वहीं, हरिद्वार-जबलपुर (02192) साप्ताहिक स्पेशल 31 दिसंबर से हर बृहस्‍पतिवार को चलेगी. कानपुर-नई दिल्ली सुपर फास्ट शताब्दी स्पेशल (02033) सप्ताह में 3 दिन चलेगी. यह ट्रेन 1 जनवरी से 29 जनवरी तक हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी. नई दिल्ली-कानपुर सुपर फास्ट शताब्दी स्पेशल (02034 ) 1 से 29 जनवरी तक चलेगी. यह हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दोपहर 03.50 बजे चलकर रात 08.50 बजे गंतव्य पर पहुंचेगी.

ये ट्रेनें सप्‍ताह में चलेंगी दो दिन
भारतीय रेलवे 1 जनवरी से 30 जनवरी तक हर मंगलवार और शनिवार को प्रयागराज-उधमपुर (04131) स्पेशल ट्रेन चलाएगा. ये ट्रेन शाम 04.00 बजे चलकर दोपहर 12.35 बजे गंतव्य पर पहुंचेगी. उधमपुर-प्रयाग राज (04132) स्पेशल 2 से 31 जनवरी तक हर बुधवार और रविवार शाम 03.40 बजे चलकर दोपहर 01.00 बजे गंतव्य पर पहुंचेगी. इसके साथ ही रेलवे प्रयागराज-देहरादून (04113) स्पेशल, देहरादून-प्रयागराज (04114) स्पेशल, ग्वालियर-बरौनी स्पेशल (04195), बरौनी-ग्वालियर स्पेशल (04186), नांदेड-अमृतसर (02715) स्पेशल, और अमृतसर-नांदेड स्पेशल (02716) ट्रेन भी चलाएगा.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *