रेलवे का फैसला… ट्रेन की चेयरकार श्रेणी के किराये में 25% छूट

खाली सीटों को भरने के लिए रेलवे ने शताब्दी, तेजस, गतिमान, डबल डेकर, इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों के किराये में 25 फीसदी तक छूट देने का फैसला किया है। एसी-चेयरकार और एक्जीक्यूटिव श्रेणी के यात्रियों के लिए घटे हुए किराये इस माह के अंत तक लागू हो जाएंगे।

हर माह 50 फीसदी से कम बुकिंग वाली रेलगाड़ियों के चेयरकार श्रेणी के बेसिक किराये में 25 फीसदी तक छूट दी जाएगी। रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि सभी जोनल रेलवे को इन ट्रेनों के किराये में छूट देने संबंधी निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

जोनल रेलवे प्रयोग के तौर पर छह माह के लिए किराया छूट योजना लागू करेंगे। बाद में समीक्षा करके इसका विस्तार किया जाएगा। यह छूट ट्रेन के शुरू से अंत तक के सफर या बीच के हिस्से की यात्रा पर मिल सकती है। यह इस पर निर्भर करेगा कि यात्रा के किस हिस्से में टिकट बुकिंग 50 फीसदी से कम हो रही है। टिकट पर लगने वाले सुपरफास्ट सरजार्च, खानपान और जीएसटी में छूट नहीं होगी।

एसी-चेयरकार श्रेणी में रेलवे को सड़क मार्ग पर चल रही लग्जरी बसों और सस्ती एयरलाइंस से चुनौती मिल रही है। सितंबर 2016 से लागू फ्लैक्सी फेयर नीति भी रेलयात्रियों पर भारी पड़ रही है। कई मागोंर् पर रेल किराया हवाईजहाज से ज्यादा हो जाता है। इससे शताब्दी ट्रेनों में 50 फीसदी सीटें खाली जा रही हैं। इससे निपटने के लिए रेलवे ने सीधा 25 फीसदी की छूट देने का निर्णय लिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *