रेल यात्री ध्यान देंगे…आज 267 ट्रेनें रद्द है, 26 का रूट डायवर्ट, बिहार के लोगों लिए विशेष फैसला

आज 267 ट्रेनें रद्द, 26 का रूट डायवर्ट, बिहार से संपूर्ण क्रांति समेत कई ट्रेनें इस हफ्ते से रोज चलेंगी : पटना: रेल यात्रियों के लिए आज का दिन बेहद निराशाजनक हो सकता है। देश भर में 267 ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं। जबकि 26 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। इनके अलावा 7 ट्रेनों का री-शेड्यूल किया गया है। यात्री ट्रेनों से जुड़ी जानकारी के लिए https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर क्लिक करें। यहां Exceptional Trains का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करें। कैंसिल (Cancelled Trains), री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की सूची पर क्लिक करें। ट्रेन नंबर और नाम दोनों से ही कैंसिल ट्रेन लिस्ट में देख लें।

बिहार से दिल्ली के लिए अब हर दिन चलेंगी एक्सप्रेस ट्रेनें
रेलवे ने बिहार से दिल्ली रूट पर नियमित ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है। पूर्व मध्य रेलवे ने अपना शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इसके अनुसार राजधानी पटना से दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस अब सात मार्च से हर दिन चलेगी। इस्लामपुर से नई दिल्ली जाने वाली मगध एक्सप्रेस आठ मार्च से नियमित परिचालित होगी। नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 17 मार्च से नियमित चलेगी। इन ट्रेनों के हर दिन परिचालित होने से दिल्ली-बिहार और बिहार-दिल्ली के यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।

खासतौर पर होली के मद्देनजर यह यात्रियों के लिए बहुत लाभकारी साबित होने वाला है। इन ट्रेनों अब नियमित आरक्षण भी होगा। बता दें कोहरे एवं अन्य कुछ कारणों से पूर्व मध्य रेलवे ने 16 दिसंबर से 31 मार्च तक कई ट्रेनों का नियमित परिचालन स्थगित किया था। कई स्पेशल ट्रेनों का आवागमन कम कर दिया गया था। ट्रेनें एक से तीन दिनों तक के लिए रद्द की गईं थीं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *