यात्रियों के लिए खुशखबरी, सितंबर के पहले हफ्ते से बिहार में चलेंगी 3 पैसेंजर और 10 एक्सप्रेस ट्रेनें

PATNA : सितंबर के पहले हफ्ते तीन इंटरस्टेट मेमू पैसेंजर और 10 सुपरफास्ट मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा। तीन शटल ट्रेनों का परिचालन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से झाझा के बीच सुबह और शाम करने की योजना है। संभव है एक ट्रेन को गया रूट पर भी चलाया जाएगा। इसके अलावा दिल्ली और मुंबई के लिए दानापुर मंडल से छह ट्रेनों का प्रस्ताव भेजा गया है। शुक्रवार को वर्चुअल प्रेस काॅन्फ्रेंस में दानापुर मंडल के डीआरएम सुनील कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ट्रेनों के परिचालन की तिथि अभी तय नहीं हुई है। अभी राज्य सरकार की अनुमति मिलनी बाकी है। सीनियर डीसीएम आधार राज ने बताया कि पटना जंक्शन और राजेंद्रनगर टर्मिनल पर काफी भीड़ होने लगी है। ऐसे में गृह मंत्रालय को ट्रेनों के परिचालन को लेकर प्रस्ताव भेजा गया था। वहां से क्लियरेंस आ गया है। प्रस्ताव तैयार है। जल्द ही इसे राज्य सरकार को भेजा जाएगा।

पत्रकारों के सवाल पर डीआरएम ने कहा कि दानापुर मंडल के करीब 400 किलोमीटर के दायरे में रेललाइन के किनारे की खाली जमीन पर सोलर प्लांट लगाया जाएगा। कोशिश है कि इससे मिलने वाली बिजली से ही मंडल का काम पूरा हो जाए। आरा, बक्सर समेत एक दर्जन से अधिक स्टेशन बिल्डिंग पर भी सोलर प्लांट लगाने की तैयारी है। सीनियर डीसीएम आधार राज ने कहा कि पटना जंक्शन समेत दानापुर मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों को पीपीपी मोड पर री-डेवलप करने की योजना पर काम चल रहा है। नीचे ट्रेनें चलेंगी और ऊपर प्लेटफॉर्म की लंबाई जितनी चौड़ी मल्टी स्टोरिज बिल्डिंग बनेगी। इसमें शॉपिंग मॉल, मल्टीप्लेक्स, थियेटर, पार्सल बुकिंग, कूरियर, एयरपोर्ट, टैक्सी समेत हर तरह की सुविधा होगी। मुंबई में इस तरह के कुछ स्टेशन हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *