अमित शाह के स्वास्थ्य को लेकर फैलाई गई फेक न्यूज में चार गिरफ़्तार

अपने स्वास्थ्य के प्रति लगातार उड़ रही अफवाहों के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुद एक पत्र लिख अफवाहों को पूरी तरह से निराधार बताया है.

उनके स्वास्थ को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह फर्जी अफवाहें उड़ाई जा रहीं  है. उनके बारे में सोशल मीडिया पर खबर फैलाई जा रही है कि वे बोन कैंसर से पीड़ित है. हालांकि इन सभी अफवाहों पर अमित शाह ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्हें किसी भी प्रकार की कोई बीमारी नहीं है. इसके साथ ही अमित शाह ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के इस वक्त में देर रात तक काम करने के कारण इन सब पर उन्होंने ध्यान नहीं दिया. इस बीच गुजरात पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया है.

ख़बरों के अनुसार इन चारों लोगों को गृह मंत्री अमित शाह के बारे में सोशल मीडिया पर फर्जी खबर फैलाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है कि वे इस तरफ से फर्जी खबर गृह मंत्री अमित शाह के बारे में सोशल मीडिया पर क्यों फैलाई. हालांकि अभी तक इनके बारे में पुलिस की तरफ से नाम और पता का नहीं चल पाया है कि वे अहमदबाद के ही रहने वाले हैं या और कही के रहने वाले हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *