4 साल की मासूम को खा गया आदमखोर तेंदुआ, जगह-जगह मिले बॉडी पार्ट्स

कश्मीर के बडगाम जिले में 4 साल की मासूम बच्ची को एक तेंदुए ने नोंचकर मार डाला। बच्ची पर तेंदुए ने उस वक्त हमला किया जब वह अपने ही घर लॉन में खेल रही थी। यासिर अहमद मीर की 4 वर्षीय बेटी अदा यासिर मीर 2 जून को बडगाम जिले की हाउसिंग कॉलोनी ओमपोरा हमहामा से लापता हो गई थी, जिसके बाद उसके परिवार ने पास के पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी

बाहर खेल रगी बच्ची के मां बाप ने अचानक बच्ची को गायब देखा तो खोजबीन शुरू की और फिर भी न मिलने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। लगभग एक घंटे बाद बच्ची की चप्पल और गले की चेन पास के जंगल में मिले। इससे लोगों को शक हुआ कि बच्ची को तेंदुआ उठाकर ले गया है। कुछ ही देर बाद उनकी ये आशंका सच हो गई। पास की नर्सरी में बच्ची के बॉडी पार्ट्स मिले।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (बडगाम) ताहिर सलीम ने बताया कि सूचना मिलने के बाद, एक पुलिस टीम, स्थानीय लोगों और वन्यजीव विभाग ने लड़की का पता लगाने के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया। काफी तलाशी के बाद टीम ने पास की वन नर्सरी से बच्ची का क्षत-विक्षत शव बरामद किया। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बच्ची पर किसी जंगली जानवर (शायद एक तेंदुआ) ने हमला किया है और उसे मारा है। स्थानीय निवासियों और राजनेताओं ने बच्ची की मौत के लिए वन्यजीव विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। बच्ची एक अन्य पड़ोसी शब्बीर अहमद ने कहा, “यह जंगल नहीं नर्सरी है, इसलिए वे इस जगह से पेड़ों को आसानी से साफ कर सकते थे, लेकिन नहीं किया।”

पूर्व मंत्री और विधायक रूहुल्लाह मेधी ने इस घटना को “आपराधिक लापरवाही” का मामला बताया। स्थानीय लोगों ने कहा कि पिछले कुछ समय से तेंदुए को इलाके में घूमते देखा गया था, लेकिन वन्यजीव अधिकारियों ने उनकी सुरक्षा के लिए कुछ नहीं किया। स्थानीय निवासी सैयद खालिद ने कहा, हम लंबे समय से वन्यजीव अधिकारियों से इसके बारे में सूचित कर रहे हैं। यह नर्सरी अब इतनी घनी हो गई है और यहां वन्यजीवों का खतरा रहता है। घटना के बाद तेंदुए को आदमखोर घोषित कर एडीएम बडगाम ने वन्यजीव वार्डन को उस तेंदुए के खात्मे के लिए स्टाफ तैनात करने को कहा है, जिसने कथित तौर पर बच्ची की जान ले ली। डीएम ने संभागीय वनाधिकारी को ओमपोरा वन की मौजूदा चेन-लिंक फेंसिंग के निर्माण के लिए तत्काल कदम उठाने के साथ ही घने जंगल की थिनिंग के प्रस्ताव पर भी कार्रवाई करने को कहा है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *