PATNA (4 years ago, the God of Siwan in Bihar was lost, he was begging in Kumbh, his mother recognized him as soon as he saw him) :कई हिंदी सिनेमाओं में आपने देखा होगा कि हीरो का परिवार कुंभ मेले में एक दूसरे से बिछड़ जाया करता था जो कहानी के अंत में किसी ना किसी तरह मिल जाता था लेकिन आज जो कहानी हम आपको सुनाने जा रहे हैं उसके अनुसार बिहार का एक लड़का चार से पांच साल पहले अपने गांव से गायब हो गया था, लेकिन इस बार जब उसका परिवार कुंभ मेला में स्नान करने पहुंचा तो वह वहां पर भीख मांगते हुए मिल गया। उसकी मां ने जैसे ही उसे देखा उसे पहचान लिया.
बताया जाता है कि बिहार के सिवान जिले के हुसैनगंज से परमेश्वर नाम का लड़का गायब हो गया था. उसके पिता का नाम रामेश्वर पंडित और मां का नाम रेखा देवी है।काफी खोज बिन करने के बाद भी जब वह नहीं मिला तो 1 साल पहले उसकी मां ने उसका साथ कर्म भी कर दिया था. आप पढ़ रहे हैं डेली बिहार डॉट कॉम
ताजा अपडेट के अनुसार पति के निधन के बाद पत्नी रेखा देवी ने ही अपने परिवार को संभाल. रेखा देवी बताती है कि मेरे सबसे बड़े बेटे का निधन सड़क हादसा में हो गया है. परमेश्वर जब खो गया तो हम लोगों ने काफी तलाश करने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मिला. इसी बीच हम लोग उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित कुंभ में स्नान करने पहुंचे थे जहां मैं अपने बेटे को भीख मांगते हुए देखा.
मां कहती है कि मैं भी कुंभ नहाने गया था लेकिन मुझे परमेश्वर नहीं मिला. हमारे गांव के कुछ लोग भी कुंभ नहाने गए थे. जब भी लोग 12 फरवरी को स्नान कर वापस लौट रहे थे तो अचानक उन लोगों की मुलाकात परमेश्वर से होती है और परमेश्वर अपने गांव के लोगों को देखते ही पहचान लेता है. अपने गांव के लोगों के पैर पकड़ कर अपने साथ ले चलने का आग्रह करता है. तभी कुछ अनजान लोग आते हैं और परमेश्वर को अपना भाई बताते हैं. गांव वालों के साथ नोक झोक होने पर पुलिस आती है और मामला जांच कर परमेश्वर को उसके गांव वालों के साथ विदा कर देती है.
परमेश्वर कहता है कि जब मैं घर से गायब हुआ था तो मैं ठीक था. मैं चल पा रहा था लेकिन मेरे साथ मारपीट की गई और भीख मंगवाने के लिए मेरे पर को तोड़ दिया गया. परमेश्वर कुंभ मेला में व्हीलचेयर पर भीख मांग रहा था