बिहार में अग्निवीर की तर्ज पर शिक्षकों की बहाली शुरू, दरभंगा में 40 लोगों को दी गई कॉन्ट्रैक्ट वाली नौकरी

एक तरफ जहां बिहार सरकार बीपीएससी द्वारा सरकारी स्कूलों में शिक्षक बहाली करने जा रही है वहीं दूसरी ओर कॉन्ट्रैक्ट बेस पर शिक्षकों की बहाली भी हो रही है. इन शिक्षकों को अतिथि शिक्षक का नाम दिया गया है. आसान भाषा में कहा जाए तो जिस तरह से केंद्र की मोदी सरकार द्वारा सेना बहाली में 4 साल वाला अग्निवीर योजना लाया गया है तरह से बिहार के सरकारी स्कूलों में भी अतिथि शिक्षकों की बहाली की जा रही है. शिक्षकों को नौकरी एक तय समय अवधि के लिए दी गई है. घंटी के हिसाब से इन्हें भुगतान किया जाएगा. और जिस दिन विभाग इन्हें मुक्त होने के लिए कहेगा उस दिन उनकी नौकरी चली जाएगी.

इसी बीच बिहार के दरभंगा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जाता है कि यहां पर 41 अतिथि शिक्षकों की बहाली होनी थी जिसमें से 40 लोगों का चयन कर उन्हें योगदान करवाया गया है. विभाग ने बताया कि उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में इंग्लिश, मैथ, फिजिक्स और केमिस्ट्री के अतिथि शिक्षक बहाल किए गए हैं. जिन लोगों को अतिथि शिक्षक के रूप में चयन किया गया है उनका नाम प्रकाशित कर दिया गया है और अगले 1 दिनों के अंदर उन्हें अपना योगदान देना होगा.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *