12 March 2025

बिहार आने के लिए 40 से अधिक होली स्पेशल ट्रेन, वंदे भारत का भी परिचालन होगा, लिस्ट हुआ जारी

होली नजदीक आते ही दिल्ली मुंबई कोलकाता से आने वाली ट्रेनों में बिहार के लोगों की भीड़ अचानक बढ़ गई है. लोगों को परेशानी ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने 40 से अधिक होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इतना ही नहीं बंदे भारत ट्रेन का भी परिचालन दिल्ली से पटना के बीच किया जाएगा. ताजा अपडेट के अनुसार बिहार के सभी बड़े रेलवे स्टेशनों से देश के विभिन्न स्टेशनों तक होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.

ताजा अपडेट के अनुसार होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 7 मार्च से लेकर 22 मार्च के बीच किया जाएगा. इसके तहत पटना से दिल्ली, पटना से नई दिल्ली सुपरफास्ट, कोलकाता से पटना, आनंद विहार राजगीर सुपरफास्ट, नई दिल्ली भागलपुर, नई दिल्ली गया सुपरफास्ट, आनंद विहार मुजफ्फरपुर, आनंद विहार मुजफ्फरपुर, योग नगरी ऋषिकेश मुजफ्फरपुर, नई दिल्ली सहरसा, आनंद विहार से जोगबनी, आनंद विहार से जोगबनी, आनंद विहार से जयनगर, आनंद विहार से सीतामढ़ी, अमृतसर से सहरसा, सरहिंद से जयनगर, सियालदह से गोरखपुर, हावड़ा से खातीपुरा, कोलकाता से जयनगर और हावड़ा से रक्सौल के बीच होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *