नीतीश राज में 44 करोड़ का घोटाला, रोहतास में नल-जल में खेल

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल का जल योजना में बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। रोहतास में करीब 44 करोड़ का घोटाला नलजल योजना हुआ है। इस बड़े घोटाले में 20 मुखिया, 20 पंचायत सचिव और वार्ड क्रियान्वयन समिति को दोषी पाया गया है।



डीएम पंकज दीक्षित ने कार्रवाई के दिए आदेश

घोटाला उजागर होने के बाद रोहतास के जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने पंचायत राज विभाग को दोषियों पर कार्रवाई की अनुशंसा की है। डीएम ने अपनी अनुशंसा में सभी मुखिया पर FIR कर उन्हें खारिज करने की सिफारिश की है. बिक्रमगंज के घुशियां खुर्द, नूनसर नोखा के नोनसारी, छतौना, बड़ाव, कुड़ी, सोतवां, हथनी, धर्मपुरा, बडीहा, संझौली प्रखंड के चांदी इंग्लिश अमेठी करमैनी संझौली पंचायत, मंझौली, तिलौथू के इंद्रपुरी, सरैया, तिलौथू पूर्वी तथा सूर्यपुरा के बलिहार के मुखिया को पद से हटाने की अनुशंसा की गई है।

मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना क्या है ?

प्रत्येक घर को वर्ष भर पाइप द्वारा शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है।

शुद्ध पीने का पानी आपके घर तक नल से पहुँचाया जायेगा।

यह योजना पूरी तरह से आपके द्वारा बनायी जायेगी, इसके मालिक आप होंगे और इसके रखरखाव की जिम्मेवारी भी आपकी होगी।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *