खेसारी लाल यादव के 5 नए छठ गीत मचा रहे धमाल, वीडियो वायरल, मिले करोड़ों व्यूज

PATNA : आज यानी 18 नवंबर से छठ पूजा की शुरुआत हो गई है. आज छठ महावर्प के नहाय खाय का दिन है. कोरोना काल में यह पूजा इस बार कोविड-19 के लिए जारी दिशानिर्देशों के बीच हो रहा है. हालांकि, कोरोना ने कई राज्यों में लोगों के छठ घाट जाने पर पाबंदी जरूर लगा दी है लेकिन, उत्तर भारत के गली मोहल्लों में बज रहे छठ के भोजपुरी गानों ने पूजा का बेहतरीन माहौल बना दिया है. अब छठ के भोजपुरी गीत की बात हो और खेसारी लाल यादव का नाम न आए, ऐसा कैसे हो सकता है. भोजपुरी सुपरस्टार सिंगर खेसारी के छठ के नए गाने इन दिनों धमाल मचा रहे हैं. उनके लगातार कई गाने रिलीज हुए हैं जो छठ महापर्व पर आधारित हैं. हम बता रहे हैं उनके 5 नए छठ गीतों के बारे में जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है.

  1. छठ घाटे चलीं
    इस भोजपुरी छठ गीत को खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है. इसके लेखक अखिलेश कश्यप हैं. श्याम सुंदर ने इसमें संगीत दिया है. इस गाने में छठ महापर्व के पारंपरिक गीत ‘कांच ही बास के बहंगिया’ के भी कुछ शब्द हैं, जो गाने के नए अंदाज को छठ के पारंपरिक गीत से जोड़ते हैं. इस गाने को यू-ट्यूब पर महज 17 दिनों में 3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
  2. ‘हे छठी मईया सुना सुना लागे’
    खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का ‘हे छठी मईया सुना सुना लागे’ गीत (Bhojpuri Chhath Geet) काफी पसंद किया जा रहा है. दो दिन पहले रिलीज हुए इस गीत को 7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसे कुंदन प्रीत ने लिखा है और रौशन सिंह ने संगीत दिया है.
  3. ‘छठी घाटे सेल्फी’
    ‘छठी घाटे सेल्फी’ भोजपुरी छठ गीत को खेसारी लाल यादव और खुशबू तिवारी ने मिलकर गाया है. यू-ट्यूब पर इस गाने को खूब देखा जा रहा है. छठ पर्व पर आधारित इस गीत (Bhojpuri Chhath Song 2020) को करीब 50 लाख व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने का म्यूजिक भी रौशन राज ने दिया है और यादव राज ने इसे लिखा है.
  4. जाई देवर जी दउरा ले आईं
    हाल में रिलीज हुए खेसारी लाल यादव के छठ गीत ‘जाई देवर जी दउरा ले आईं’ (Jai Devar Ji Daura Le Aai) ने धूम मचा रखी है. इस छठ पूजा गीत (Chhath Puja Song) को 5 दिन में करीब 9 लाख व्यूज मिल चुके हैं. सोशल मीडिया पर यह गाना तेजी से शेयर किया जा रहा है. इसे मुकेश यादव ने लिखा है और रौशन राज ने इसका संगीत दिया है.
    5.’गूगल से सिखअ पूजा के तरीका’
    खेसारी लाल यादव और प्रतिभा चौबे की आवाज में रिलीज यह छठ गीत (Bhojpuri Chhath Geet) काफी पसंद किया जा रहा है. इसे 5 दिनों में 18 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वायरल हो रहे इस छठ गीत को यादव राज ने लिखा है और रौशन सिंह ने इसका संगीत दिया है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *