पटना में बनेगा 5 स्टार होटल बनाएगा, करोड़ों रूपये का होगा इन्वेस्टमेंट, PPP मोड पर हाेगा निर्माण

पटना में पर्यटन विभाग तीन फाइव स्टार होटल बनाएगा, पीपीपी मोड पर हाेगा निर्माण


पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र के विकास और पर्यटकों की सुविधा के लिए पीपीपी मोड पर राजधानी में तीन फाइव स्टार होटल खोले जाएंगे। होटल के लिए जमीन की व्यवस्था हो गयी है। वह गुरुवार काे प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित सहयोग कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्हाेंने कहा कि काम अंतिम चरण में है। टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

मंत्री ने बताया कि होटल पाटलिपुत्र अशोक को नया रूप दिया जाएगा। ऐतिहासिक सुल्तान पैलेस (परिवहन भवन) को उसकी इमारत के अनुरूप होटल के रूप में बदला जाएगा। इसी तरह पटना सिटी में कंगना घाट के पास होटल बनाने की योजना है। ये अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होटल होंगे और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप भी। इनके निर्माण के बाद राज्य में पर्यटकों की संख्या में निश्चित रूप से वृद्धि होगी।

रामायण परिपथ पर चल रहा काम : ऋषि ने कहा कि प्रधानमंत्री विशेष पैकेज के अंतर्गत स्वदेश दर्शन योजना में रामायण परिपथ के परिप्रेक्ष्य में बिहार के दरभंगा, मधुबनी, बक्सर, सीतामढ़ी स्थित दर्शनीय स्थलों पर विभिन्न योजनाओं में कार्य चल रहा है। पर्यटन मंत्री ने बताया कि मंत्रालय ने प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के स्टेट हाईवे पर पर्यटकों की सुविधाओं के लिए मॉडल शौचालय, आवासीय व्यवस्था बनाने का निर्णय लिया है ।

श/राबबंदी के बाद पर्यटकाें की संख्या में नहीं अाई कमी
पर्यटन मंत्री ने कहा कि बिहार में श’राबबंदी के बाद पर्यटकों की संख्या में कमी नहीं अाई है। इसमें अपेक्षाकृत बढ़ोतरी ही हुई है। वर्ष 2016 में जहां घरेलू पर्यटकों की संख्या 2,85,16,127 और विदेशी पर्यटकों की संख्या 10,10,531 थी, वहीं 2017 में यह बढ़कर 3,24,14,063 व 10,82,705, 2018 में 3,36,21,613 व 10,87,971 हो गयी। इसी तरह सितंबर, 2019 तक 1,69,42,590 व 7,04,809 हो गयी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *