शराब के अवैध धंधे को रोकने में बिहार पुलिस नाकाम, पांच थानेदार होंगे निलंबित

PATNA : श-राब के अवैध धं-धे को रोकने में नाकाम साबित हुए पटना के पांच थानेदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी। इन्हें निलंबित करने के साथ अगले दस वर्षों तक थानेदारी से वंचित रखा जाएगा। सूत्रों के मुताबिक बिहार पुलिस की मद्य निषेध इकाई के आईजी रत्न संजय ने पटना के जोनल आईजी सुनील कुमार को पत्र लिखकर थानेदारों को निलंबन करने की सिफारिश की है।

कंकड़बाग थाने के थानेदार अशोक कुमार, बाइपास के गोल्डेन कुमार, फुलवारीशरीफ के कैसर आलम, हवाई अड्डा के एसके मजूमदार और राजीवनगर थाने के निशांत कुमार के खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है। मद्य निषेध इकाई ने बुधवार को छह स्थानों पर छापेमारी कर शराब बनाने और बेचने का खुलासा किया था। कंकड़बाग थाना क्षेत्र में यह छापेमारी मलाही पकड़ी और चिरैयाटांड़ के पृथ्वीपुर में हुई थी। इस दौरान शराब की बरामदगी हुई और घरों तक शराब पहुंचाने का मामला सामने आया।

wine, dailybihar, dailybihar.com

मलाही पकड़ी में जहां मद्य निषेध इकाई ने छापेमारी की थी वह जगह थाने से महज तीन-चार सौ मीटर के दायरे में है। वहीं हवाई अड्डा थाने के जगदेव पथ मुसहरी में कार्रवाई के दौरान 10 हजार लीटर देसी शराब को नष्ट किया गया था। यहां बिजली के हिटर का इस्तेमाल कर बड़े पैमाने पर शराब का निर्माण हो रहा था। मद्य निषेध इकाई ने फुलवारीशरीफ के गोविंदपुर गांव में छापेमारी कर देसी शराब बनाने का खुलासा किया था। यहां गैस चूल्हे का इस्तेमाल कर शराब का निर्माण हो रहा था।

(फेसबुक पर DAILY BIHAR LIVE लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *