दिवाली—छठ खत्म होते ही रेलवे का बड़ा फैसला, 50 के बदले अब 10 रुपए में मिलेगा प्लेटफार्म टिकट

PATNA -दिवाली-छठ पूजा के चलते बढ़े प्लेटफॉर्म टिकट के दाम घटे, पहले की तरह मिलेंगे 10 रुपये में : उत्तर रेलवे ने लोगों के लिए राहत देते हुए दीपावली और छठ पूजा के त्योहारों के चलते बढ़ाए गए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम घटा दिए हैं। त्योहारों के सीजन में रेलवे स्टेशनों पर आने वाली भीड़ को देखते हुए प्लेटफॉर्म टिकट का दाम 50 रुपये प्रति व्यक्ति कर दिया गया था जो अब वापस 10 रुपये कर दिया गया है।

दीपावली और छठ में होने वाली भीड़ के कारण प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम करने के लिए प्लेटफार्म टिकट 26 अक्तूबर से 6 नवंबर तक 50 रुपये प्रति व्यक्ति कर दिया था। यह व्यवस्था वाराणसी स्टेशन के अलावा जंघई, भदोही, जौनपुर, शाहगंज, रायबरेली, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, अकबरपुर, अयोध्या, अयोध्या कैंट, बाराबंकी और लखनऊ जंक्शन पर लागू की गई थी।

वापस दस रुपए का मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट: उत्तर रेलवे लखनऊ की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि तीन नवंबर से प्रति व्यक्ति प्लेटफॉर्म टिकट दस रुपये होगा। उत्तर रेलवे की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि कुल 14 रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम घटा कर वापस 10 रुपये कर दिए गए हैं। हालांकि दाम 6 नवंबर को कम होने थे लेकिन रेलवे ने राहत देते हुए दामों में तीन दिन पहले ही कटौती कर दी। दरअसल, यात्रा टिकट न होने पर प्लेटफॉर्म पर आने वाले लोगों को टिकट लेना पड़ता है लेकिन दीपावली और छठ पर्व के चलते प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट 26 अक्तूबर से 6 नवंबर तक 50 रुपये प्रति व्यक्ति कर दिया था।

उत्तर रेलवे ने 5 अक्टूबर 2022 से 6 नवंबर तक बढ़े हुए रेट लागू किए थे। जिसके बाद से नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, सराय रोहिल्ला, हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद और आनंदविहार स्टेशन पर प्रवेश के लिए 30 रुपए खर्च करना पड़ेगा।

दक्षिण और पश्चिम रेलवे ने भी बढ़ाए थे दाम: वहीं, रेलवे ने दीपावली से लेकर छठ पर्व की भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के लखनऊ, वाराणसी, बाराबंकी, अयोध्या कैंट, अयोध्या, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, सुलतानपुर, रायबरेली, जंघई, भदोही, प्रतापगढ़ और उन्नाव स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की कीमतें बढ़ाई गईं थीं। भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए दक्षिण और पश्चिम रेलवे ने भी कई स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमत में वृद्धि की थी।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *